प्रयागराज: जिले में लापरवाही के साथ पटाखा बजाना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को लापरवाही की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. हंडिया थाना क्षेत्र के भीटी गांव में युवक ने लोटे के अंदर रखकर तेज आवाज वाला पटाखा जलाया. इसकी वजह से लोटा फट गया. लोटे का टुकड़ा सीधे युवक के पेट में जाकर घुस गया और वह गिरकर दर्द से तड़पने लगा. घरवाले उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे शहर ले जाने की सलाह दी. लेकिन, उसी दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-औरैया में आतिशबाजी के दौरान 5 वर्षीय बच्ची के पेट में घुसा रॉकेट, मौके पर हुई मौत
हंडिया इलाके के भीटी गांव के रहने वाले विदेशी बिंद नाम के युवक ने मंगलवार को लोटे में रखकर पटाखा जलाया. लोटे के अंदर रखा हुआ पटाखा ब्लास्ट हो गया. धमाके से लोटा फट गया और इसका एक टुकड़ा युवक के पेट में जा लगा. पेट के निचले हिस्से में लोटे का टुकड़ा जाने से युवक बुरी तरह से जख्मी होकर दर्द से तड़पने लगा. परिजनों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शहर ले जाने की सलाह दी. लेकिन, उसी दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. कल्लू राम के पांच बेटों में विदेशी बिंद सबसे छोटा बेटा था.
यह भी पढ़े-दिवाली के बाद कानपुर में मानक से तीन गुना बढ़ा प्रदूषण, पिछले साल की तुलना में कम पटाखे जले