प्रयागराजः जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र के नया यमुना पुल से एक महिला ने अपने 4 बच्चों सहित यमुना में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर नये यमुना पुल के गोताखोरों ने बड़ी सूझबूझ से इन पांचों की जान बचा ली. मां को गंभीर चोटें आई हैं. सभी का इलाज एसआरएन में चल रहा है.
ये थी वजह
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रीवा (मध्य प्रदेश) की रहने वाली रोशनी तिवारी का पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसको लेकर वह काफी दिनों से परेशान थी. जब कोई समाधान समझ में नहीं आया तो उसने अपने चार बच्चों सहित जान देने का फैसला कर लिया और फिर प्रयागराज चली आई. मंगलवार को नया यमुना पुल से 4 बच्चों सहित छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ेंः गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी
गोताखोरों ने बचाया
नये यमुना पुल पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए वहां पर गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने चारों बच्चों और महिला को समय रहते ही बाहर निकाल लिया.