ETV Bharat / state

मौत से पहले युवती ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप, video viral - महिला की तेज बुखार से मौत

प्रयागराज के मदनानी अस्पताल (Madnani Hospital in Prayagraj) से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवती अपने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगा रही है. कुछ ही समय बाद युवती की अस्पताल में मौत हो गई.

प्रयागराज के मदनानी अस्पताल में एक युवती का चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगाने के बाद मौत हो गई
प्रयागराज के मदनानी अस्पताल में एक युवती का चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगाने के बाद मौत हो गई
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:51 PM IST

प्रयागराजः जनपद के एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती युवती की मौत से कुछ घंटे पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटी युवती ज्योति वर्मा चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगा रही है. हालांकि ससुराल वाले उसे किस तरह से परेशान करते थे ये बताने से पहले उसके मुंह से आवाज निकलना बंद हो जाती है. कुछ पलों बाद वो फिर से होश में आकर कहती है कि मम्मी ये लोग परेशान करते थे.

शहर के खुल्दाबाद (City of Khuldabad) इलाके की रहने वाली ज्योति के मुंह से निकले ये अंतिम शब्द थे. जो अस्पताल में मौजूद उसके परिजनों के मोबाइल में कैद है. इस वीडियो के बनने के कुछ घंटों बाद ही ज्योति नामक युवती की मौत हो जाती है. मौत से कुछ घंटे पहले मृतका का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है.वहीं, निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत तेज बुखार की वजह से हुई है जबकि मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी का इलाज न करवाकर ससुराल वालों ने उसे मार डाला. मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन को डेंगू हो गया था. ससुराल वाले हमेशा उसकी बहन को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे. 2019 में जब से शादी हुई थी. उसके बाद से लगातार दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. पिछले दिनों जब से उसे बुखार आया ससुराल वालों ने अच्छे से इलाज नहीं करवाया जिससे उसकी मौत हो गयी.

प्रयागराज के मदनानी अस्पताल में एक युवती का चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगाने के बाद मौत हो गई
ज्योति वर्मा नाम की महिला की तेज बुखार की शिकायत के बाद शहर के मदनानी अस्पताल (Madnani Hospital in Prayagraj) में इलाज के लिए भर्ती करवाया था. जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. युवती की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गये. जहां पर ससुराल और मायके वालों के बीच कहासुनी के बीच जमकर मारपीट होने लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

वहीं, वीडियो में युवती किसी के पूछने पर कह रही है कि हां इन लोगों ने मुझे मारने का प्रयास किया है. ये सब मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को बुलाइये राजू जीजा को बुलाइये. इन सबको जेल भिजवाइये. इतना बोलने के बाद कुछ और बोलने से पहले उसकी सांसे उखड़ने लगती है. इसी वीडियो में बोले गये शब्दों के बाद उसे आईसीयू में भेज दिया गया. कुछ घंटों बाद युवती की मौत हो गयी. मृतका के भाई ने बताया कि देर शाम तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है. मृतका के परिजनों की मांग है कि तत्काल केस दर्ज दहेज लोभी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में पुरानी रंजिश में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या

प्रयागराजः जनपद के एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती युवती की मौत से कुछ घंटे पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटी युवती ज्योति वर्मा चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगा रही है. हालांकि ससुराल वाले उसे किस तरह से परेशान करते थे ये बताने से पहले उसके मुंह से आवाज निकलना बंद हो जाती है. कुछ पलों बाद वो फिर से होश में आकर कहती है कि मम्मी ये लोग परेशान करते थे.

शहर के खुल्दाबाद (City of Khuldabad) इलाके की रहने वाली ज्योति के मुंह से निकले ये अंतिम शब्द थे. जो अस्पताल में मौजूद उसके परिजनों के मोबाइल में कैद है. इस वीडियो के बनने के कुछ घंटों बाद ही ज्योति नामक युवती की मौत हो जाती है. मौत से कुछ घंटे पहले मृतका का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है.वहीं, निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत तेज बुखार की वजह से हुई है जबकि मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी का इलाज न करवाकर ससुराल वालों ने उसे मार डाला. मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन को डेंगू हो गया था. ससुराल वाले हमेशा उसकी बहन को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे. 2019 में जब से शादी हुई थी. उसके बाद से लगातार दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. पिछले दिनों जब से उसे बुखार आया ससुराल वालों ने अच्छे से इलाज नहीं करवाया जिससे उसकी मौत हो गयी.

प्रयागराज के मदनानी अस्पताल में एक युवती का चिल्लाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और मारने का आरोप लगाने के बाद मौत हो गई
ज्योति वर्मा नाम की महिला की तेज बुखार की शिकायत के बाद शहर के मदनानी अस्पताल (Madnani Hospital in Prayagraj) में इलाज के लिए भर्ती करवाया था. जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. युवती की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गये. जहां पर ससुराल और मायके वालों के बीच कहासुनी के बीच जमकर मारपीट होने लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

वहीं, वीडियो में युवती किसी के पूछने पर कह रही है कि हां इन लोगों ने मुझे मारने का प्रयास किया है. ये सब मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को बुलाइये राजू जीजा को बुलाइये. इन सबको जेल भिजवाइये. इतना बोलने के बाद कुछ और बोलने से पहले उसकी सांसे उखड़ने लगती है. इसी वीडियो में बोले गये शब्दों के बाद उसे आईसीयू में भेज दिया गया. कुछ घंटों बाद युवती की मौत हो गयी. मृतका के भाई ने बताया कि देर शाम तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है. मृतका के परिजनों की मांग है कि तत्काल केस दर्ज दहेज लोभी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में पुरानी रंजिश में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.