प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से मंगलवार स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 पुरुष महिला परीक्षा 2021 का चयन परिणाम (Staff Nurse Sister Grade 2 2021 new result ) निरस्त करते हुए औपनिबंधिक रूप से नया चयन परिणाम घोषित कर दिया है. 4 जनवरी 2022 को जारी किए गए रिजल्ट को निरस्त करते हुए नये चयन परिणाम के घोषित होने से पुरानी लिस्ट से 55 नाम बाहर हो गए हैं. जबकि 146 नए अभ्यर्थियों को नई जारी की गई सूची में जगह मिली है.
जिन 55 अभ्यर्थियों को चयन सूची से बाहर किया गया है, उन्हें बताया गया है कि आयोग द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची और निर्धारित मानक से कम अंक के चलते बाहर किया गया है. इस भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट में अनुभव के अंकों को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गई थी. जिसके चलते हाईकोर्ट के निर्देश पर आयोग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की समिति बनाई थी. जिसके बाद उस समिति ने सभी के अनुभव प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच पड़ताल की. उसी समित की रिपोर्ट पर पूर्व में औपबंधिक रूप से चयनित 55 अभ्यर्थी श्रेष्ठता और आयोग द्वारा निर्धारित मानक से कम अंक वाले पाए गए. इसके साथ ही 146 अभ्यर्थी समिति के मानकों पर खरे उतरे. जिन्हें अंतिम चयन सूची में शामिल कर लिया गया. मंगलवार को आयोग की तरफ से स्टाफ नर्स ग्रेड 2 का नया परिणाम जारी कर दिया है. जिसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP PCS Result 2022 : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 5964 अभ्यर्थी हुए सफल
बता दें कि स्टाफ नर्स ग्रेड 2 के 4743 पदों के सापेक्ष 3105 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं. जबकि 1638 पदों पर आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आर्हता मानक पूरा न करने वाले अभ्यर्थी ना मिलने की वजह से सीटें खाली रह गई. इन पदों को आयोग ने अग्रसारित कर दिया है. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की तरफ से जारी किए गए इस परीक्षा परिणाम के साथ ही सफल अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया गया है कि सफल अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाना होगा. इसके अलावा रिजल्ट से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणी वार/ पदवार कटऑफ अंक जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.