प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के 6 आरोपियों के घर की कुर्की का कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है. शुक्रवार को जारी कोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई करेगी. कोर्ट के द्वारा धारा 83 के तहत केस दर्ज कर उमेश पाल के हत्याकांड के 6 आरोपियों की कुर्की करेगी. इसमें पांच पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान के घरों की कुर्की की जाएगी.
![शूटर गुड्डू मुस्लिम,शूटर साबिर और अरमान के घरों की कुर्की की जाएगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_415.jpg)
इसी के साथ शाइस्ता परवीन के जमींदोज घर के सामानों की कुर्की की जाएगी. जबकि अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के मेरठ स्थित मकान को कुर्क किया जाएगा. वहीं अतीक अहमद के छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी ज़ैनब के हटवा स्थित मकान को कुर्क किया जाएगा.
![कोर्ट के आदेश के बाद अलग अलग इलाकों में होगी कुर्की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_329.jpg)
कोर्ट के आदेश के बाद अलग अलग इलाकों में होगी कुर्की: प्रयागराज पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के 6 आरोपियों की कुर्की का आदेश कोर्ट से मिल गया है. कोर्ट से 83 की कार्यवाई का आदेश मिलने के बाद पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को करेगी. पुलिस को कोर्ट से मिले आदेश के तहत अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके भाई अशरफ की पत्नी ज़ैनब और बहन आयशा नूरी के खिलाफ कुर्की का आदेश मिल गया है.
![उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_1093.jpg)
इसी के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर पांच पांच लाख के इनामी साबिर और अरमान के साथ ही गुड्डू बमबाज के घर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट से जिन 6 आरोपियों के खिलाफ कुर्की का आदेश मिला है, उसमें से शाइस्ता परवीन जिस घर में रहती थी. उसको पीडीए पहले ही जमींदोज कर चुका है. इस वजह से पुलिस वहां से मिले सामानों की कुर्की करेगी. इसी के साथ पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा के घर और अतीक की मेरठ में रहने वाली बहन आयशा नूरी के घर की भी कुर्की करेगी.
![ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी ज़ैनब के हटवा स्थित मकान को कुर्क किया जाएगा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_495.jpg)
मुनादी और भगोड़ा घोषित करने के बाद अब होगी कुर्की की कार्रवाई: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को हो चुकी है. उससे पहले 13 अप्रैल को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. वारदात को अंजाम देने में शामिल अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.
![ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी ज़ैनब के हटवा स्थित मकान को कुर्क किया जाएगा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_1094.jpg)
वहीं अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित है. शूटर साबिर,अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के ऊपर पांच पांच लाख का इनाम घोषित है. वहीं पुलिस ने तिहरे हत्या कांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में अतीक के भाई अशरफ की पत्नी रूबी और अतीक की बहन आयशा नूरी को भी वांछित घोषित किया है.
![6 आरोपियों के घर की कुर्की का कोर्ट ने आदेश जारी किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2023/up-pra-01-mafiya-kurki-vis-byte-7209586_21102023004351_2110f_1697829231_169.jpg)
फरार इन सभी आरोपियों पर कोर्ट के आदेश के तहत धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा करके मुनादी करके पुलिस उन्हें भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई कर चुकी है. धारा 82 की कार्रवाई को हुए महीने से भर से ज्यादा का समय बीतने के बाद अब कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों की कुर्की करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब पुलिस उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- कैसे दोनों बेटों से मिलेगी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद की कब्र पर गये बेटे