प्रयागराज: अदालत और वकील को गुमराह कर एक ही मामले में दो-दो याचिकाएं दाखिल(Two petitions filed in same case) करना याचिकाकर्ता को भारी पड़ गया. मामला खुलने पर कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए याचिकाकर्ता को तलब किया है. अदालत में उक्त याचिका पर हलफनामा दाखिल करने वाले व्यक्ति को भी तलब किया गया है. कोर्ट ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि वादकारी वकील से झूठ बोल कर के एक ही मामले में कई याचिकाएं दाखिल कर देते हैं. मेरठ के प्रदीप कुमार व दो अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने यह आदेश दिया.
याची प्रदीप कुमार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बीएम जैदी ने कोर्ट को बताया कि प्रदीप कुमार ने इस याचिका के अलावा भी एक और याचिका दाखिल कर रखी है जिसमें कि वही प्रार्थना की गई है जो इस याचिका में की गई है। उन्होंने बताया कि दूसरी याचिका अधिवक्ता शिव प्रकाश गुप्ता की ओर से दाखिल की गई है जो अदालत में मौजूद है। इस पर कोर्ट ने जागृति विहार सेक्टर 6 थाना मेडिकल कॉलेज निवासी प्रदीप कुमार और ऊंचा जीन सराय कोतवाली मेरठ निवासी सरफराज सिद्दीकी 20 सितंबर को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जिला जज मेरठ के मार्फत इस आदेश को याचिकाकर्ताओं पर तामील कराने के लिए कहा है.
यह भी पढे़ं:फर्जी पासपोर्ट का मामले में अबू सलेम सीबीआई की विशेष अदालत में पेश
यह भी पढे़ं:महराजगंज: दया याचिका मंजूर, दो बुजुर्ग कैदियों को मिली रिहाई