प्रयागराज: तेज रफ्तार ट्रक ने बीती रात गश्त पर निकले सिपाही और एक राहगीर को टक्कर मार दी. मामला नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा तलाब के पास का है, जिसमें राहगीर और एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सिपाही घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक की टक्कर से दो की मौत-
- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गस्त पर निकले सिपाही और एक युवक को रौंद दिया.
- इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
- हादसे में गाजीपुर निवासी सिपाही नारायण सिंह और घूरपुर निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
- एक सिपाही बृजेश यादव को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.