प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कॉलेज के लॉ फैकल्टी के छात्रों (CMP Degree College Law Faculty students) ने शुक्रवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने सड़क पर भैंस बांधने की वजह से होने वाले जलभराव और कीचड़ की वजह से परेशान होकर जाम लगाया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन छात्रों ने सड़क को साफ करवाने की मांग की. छात्रों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने छात्रों की समस्या का हल करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) से जुड़े सीएमपी डिग्री कॉलेज के लॉ फैकल्टी के छात्रों ने शुक्रवार को सिविल लाइंस के सीएवी इंटर कॉलेज के पीछे वाली रोड को जाम (students blocked the road in prayagraj) कर दिया. लॉ फैकल्टी के छात्र सड़क पर जलभराव होने से काफी नाराज थे. छात्रों ने इसकी शिकायत अफसरों से की लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद गोबर और जल भराव से परेशान होकर छात्रों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में उफान पर गंगा यमुना, गलियों में पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी
छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती गिरकर घायल हो गई जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की. छात्रों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जलभराव की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो छात्र एक बार फिर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूटा, ग्रामीण नावों के भरोसे