प्रयागराज: लद्दाख की गलवान घाटी में बॉर्डर पर भारत-चीनी सैनिकों की झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के नायक दीपक कुमार का पार्थिव शरीर प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा भेजा गया है. शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 21 राइफल की सलामी के बाद प्रयागराज से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से सेना की गाड़ी में रवाना किया गया है.
वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गांव फरहा, पोस्ट मनगवां निवासी नायक दीपक कुमार लद्दाख में पोस्टेड थे.
बुधवार शाम चंडीगढ़ से विशेष विमान से उनका पार्थिव शव बमरौली एयरपोर्ट लाया गया था. सेना ने उनका शव न्यू कैंट के मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा था. शुक्रवार सुबह प्रयागराज मंडल के कमिश्नर, आईजी पुलिस केपी सिंह, डीएम भानु चंद गोस्वामी के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई अधिकारी शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनका शव उनके गांव के लिए रवाना कर दिया गया.
पढ़ें: गलवान घाटी हिंसा के बाद लंबी सैन्य वार्ता, चीन ने 10 सैन्यकर्मियों को छोड़ा
बता दें, गत 15-16 जून की रात भारत-चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई. तीन-घंटे की लंबी लड़ाई के बाद भारतीय सेना के 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू सहित 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे.