अयोध्या: जिले में नयाघाट से सहादतगंज एवं हनुमानगढ़ी से जन्मभूमि तक प्रस्तावित फोरलेन के विरोध में व्यापारियों और साधु-संतों ने जल सत्याग्रह आंदोलन किया. यह विरोध प्रदर्शन अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया.
सत्याग्रह के दौरान पंडित सरवन पाडेंय ने वैदिक रीतिरिवाज से सर्वप्रथम दुध से सरयू नदी का जलाभिषेक किया. इसके बाद 51 दीपों का दीप जलाकर सरयू नदी में दीपदान किया. पंडित सरवन पाडेंय ने व्यापारियो की रोजी रोटी बचाने के लिए प्रार्थना की. पूजा के बाद लोगों ने सरयू नदी में 3 घंटे खड़े होकर प्रस्तावित फोरलेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि फोरलेन से सबसे ज्यादा व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं. अयोध्या के मुख्य मार्ग पर जहां यह कार्य योजना प्रस्तावित है, यहां मुख्य मार्गो के दोनों तरफ मंदिर द्वारा नामित पट्टेदार है जो कई पुश्तों से अपना व्यवसाय कर रहे हैं. व्यापारियो ने मांग की है कि यह कार्य योजना है उसके दोनों तरफ 20-20 फिट अधिक जगह अधिग्रहित करके जो व्यापारी जहां विस्थापित हो रहे हैं वहीं पर स्थापित कर दिया जाए. शहर के प्रवेश प्वाइट पर ही पार्किग की व्यवस्था हो, शहर में चार पहिया का प्रवेश बंद हो.