प्रयागराजः जिला प्रशासन ने गंगा किनारे श्रृंगवेरपुर घाट पर दफनाए गए शवों के कब्र के ऊपर से चुनरी-चादर हटाने के मामले की जांच का आदेश दे दिया है. कब्र के ऊपर से कपड़े हटाने के साथ अगल-बगल की लकड़ियों को हटाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और डीएम को जल्दी ही रिपोर्ट सौंपे जाने का आदेश जारी किया है.
डीएम ने जांच पूरी कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा
जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है. जिसमें एडीएम प्रशासन और एएसपी गंगापार को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर और फाफामऊ घाट पर कब्रों के ऊपर कपड़े हटाने के साथ ही उसके अगल बगल लगाए गए लकड़ियों को भी हटाया गया है.
कब्र से कपड़े और लकड़ी हटाने का वीडियो आने के बाद हुई किरकिरी
संगम नगरी के दो गंगा घाटों पर दफनाए गए शवों पर से कपड़े नोंचकर ले जाने और कब्र की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लगाई गई लकड़ियों को हटाने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही डीएम ने अपने आदेश में दोनों अफसरों को यह भी निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करें.
निष्पक्ष जांच पर संदेह भरे सवाल
श्रंग्वेरपुर घाट पर कब्रों के ऊपर से रामनामी चादरें और चुनरियों को हटाये जाने के मामले में प्रयागराज के डीएम ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है लेकिन ये जांच होगी या जांच के नाम पर खानापूर्ति ये बड़ा सवाल है. दरअसल, श्रृंगवेरपुर घाट पर जब कब्रों का अपमान करते हुए कपड़े व लकड़ियां हटाई जा रही थीं, उस वक्त घाट पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद थी. उनकी मौजूदगी में सब हो रहा था. ऐसे में इस मामले की जांच कितनी निष्पक्ष होगी, यह सवाल अभी से खड़े होने लगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः कूड़े के ढेर में मिली वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज, जांच के आदेश
फाफामऊ घाट के प्रकरण में कब होगा जांच का आदेश
प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर घाट के साथ ही फाफामऊ घाट पर भी कब्रों का उसी तरह से कपड़े व लकड़ी हटाकर अपमान किया गया है लेकिन डीएम ने इस मामले में जांच का आदेश सिर्फ श्रृंगवेरपुर घाट के लिए ही दिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि फाफामऊ घाट पर ऐसा कृत्य करने वालों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कि जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत से बात करते हुए नगर आयुक्त ने कहा है कि फाफामऊ घाट पर नगर निगम कर्मियों द्वारा ऐसा किया गया होगा तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.