ETV Bharat / state

तेलियरगंज में कपड़ा व्यवसायी की हत्या - कपड़ा व्यवसायी नीरज जयसवाल

प्रयागराज जिले के तेलियरगंज इलाके में गुरुवार की रात दुकान से लौट रहे कपड़ा व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है.

नीरज जयसवाल (फाइल फोटो)
नीरज जयसवाल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:00 AM IST

प्रयागराजः शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार की रात दुकान बंद कर कपड़ा व्यापारी जब घर जा रहा था, उसी वक्त बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुवार की रात कपड़ा व्यवसायी नीरज जयसवाल अपने भाई के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी बीच तेलियरगंज इलाके में सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसको निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी में पेट और सीने में गोली लगने से नीरज जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद उसे पुलिस की मदद से एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई.

कपड़ा व्यवसायी पर भी था हत्या का आरोप
ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए कपड़ा व्यापारी पर भी वसीम नाम के युवक की हत्या करने का आरोप था. हत्या के उसी मामले में वह पिछले दिनों तक जेल में बंद था, लेकिन कुछ ही महीने पहले जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद से वह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठकर व्यापार को बढ़ाने में जुट गया था. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ही कपड़ा व्यवसायी को मारा गया है.

जल्द खुलासे का दावा
कपड़ा व्यवसायी की हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात की बात सामने आ रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी और दूसरे सूत्रों से जानकरी जुटाकर हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधार पर भी जांच कर हत्यारों का पता लगाएगी. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

प्रयागराजः शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार की रात दुकान बंद कर कपड़ा व्यापारी जब घर जा रहा था, उसी वक्त बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुवार की रात कपड़ा व्यवसायी नीरज जयसवाल अपने भाई के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी बीच तेलियरगंज इलाके में सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसको निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी में पेट और सीने में गोली लगने से नीरज जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद उसे पुलिस की मदद से एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई.

कपड़ा व्यवसायी पर भी था हत्या का आरोप
ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए कपड़ा व्यापारी पर भी वसीम नाम के युवक की हत्या करने का आरोप था. हत्या के उसी मामले में वह पिछले दिनों तक जेल में बंद था, लेकिन कुछ ही महीने पहले जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद से वह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठकर व्यापार को बढ़ाने में जुट गया था. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ही कपड़ा व्यवसायी को मारा गया है.

जल्द खुलासे का दावा
कपड़ा व्यवसायी की हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात की बात सामने आ रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी और दूसरे सूत्रों से जानकरी जुटाकर हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधार पर भी जांच कर हत्यारों का पता लगाएगी. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.