प्रयागराजः अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के एसएस गन हाउस को गुरुवार को प्रशासन ने खुलवाया. मजिस्ट्रेट व सीओ की उपस्थिति में गन हाउस के रजिस्टर खंगाले गए. सूत्रों की माने तो टीम को अहम सुराग मिले हैं.
दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक के करीबी गन हाउस के मालिक सफदर अली का मकान एक हफ्ते पहले प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया था. सफदर अली फरारी काट रहा है. प्रशासन ने आज जान सिंघन स्थित गन हाउस को खुलवाया. एक-एक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया. सूत्रों की माने तो जांच के दौरान अहम सुराग मिले हैं. पुलिस कागजातों के आधार पर कई अहम खुलासे कर सकती है.
गन हाउस में काम करने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. पुलिस को आशंका है कि अतीक अहमद गैंग को सफदर अली हथियार उपलब्ध कराता था. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसी गन हाउस से तो अतीक के गैंग को कारतूस बेचे गए थे. वहीं, जांच के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चुपचाप चले गए. उन्होंने मीडिया से कोई भी बात नहीं की.
बता दें कि पिछले सप्ताह जयंतीपुर सुलेम सराय मोहल्ले में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के तीन दिन बाद वारदात में शामिल रहे कार चालक अरबाज को पुलिस ने नेहरू पार्क के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. फरार शूटरों पर इनाम घोषित किया गया, लेकिन कोई गिरफ्त में नहीं आया. इसके बाद दूसरे शूटर को मार गिराया.
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक के करीबी गन हाउस के मालिक सफदर अली का मकान भी दो हफ्ते पहले जमींदोज कर दिया गया है. चकिया राजरूपपुर के 60 फीट रोड पर अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण करवाया गया था, जिसे ढहाने के लिए सितंबर 2020 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने आदेश पारित किया था.