प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार की रात गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस के डिरेल पटरी से उतर जाने (Suheldev Express derails in Prayagraj) के बावजूद एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. प्रयागराज जंक्शन से आगे बढ़कर ट्रेन के आउटर पर पहुँचते ही तेज आवाज के यात्रियों से भरी इस ट्रेन का इंजन और जेनरेटर कोच के पहिये पटरी से उतर गए. चलती हुई ट्रेन के तेज आवाज और झटके के साथ पटरी से उतरते ही उसमें सवार मुसाफिरों में अफरा तफरी मच गयी. लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी प्रकार जनहानि भी नहीं हुई.
![प्रयागराज में बड़ा हादसा टला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-11-2023/up-pra-01-train-hadsa-vis-byte-7209586_01112023015630_0111f_1698783990_866.jpg)
इससे रेलवे अफ़सरों के साथ ही मुसाफिरों ने भी राहत की सांस ली.वहीं घटना के बाद सुहेलदेव एक्सप्रेस को ढाई घंटे बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. जबकि पटरी से उतरे इंजन औऱ जेनरेटर यान को पटरी पर लाने का काम देर रात तक चलता रहा. वहीं उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित मालवीय ने बताया कि इस हादसे से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही दूसरी कोई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हादसे की वजह पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम से जांच करवायी जाएगी और जांच का काम मौके पर देर रात से ही शुरू हो गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे की वजह पता चल सकती है.
![प्रयागराज में सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई डिरेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-11-2023/up-pra-01-train-hadsa-vis-byte-7209586_01112023015630_0111f_1698783990_15.jpg)
मंगलवार की रात में प्रयागराज जंक्शन से सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन रात 9 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन चंद पलों के बाद ही ट्रेन तेज झटके और आवाज के साथ रुक गयी. इसके बाद ट्रेन में सवार मुसाफिर डर की वजह से बोगियों से बाहर निकल आए, तो उन्हें पता चला कि ट्रेन का इंजन और जेनरेटर यान के चार चार पहिए पटरी से नीचे उतर गए हैं. इस कारण ट्रेन तेज झटके और आवाज के साथ रुक गयी है. हालांकि ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर उत्तर मध्य रेलवे डीआरएम हिमांशू बडोनी समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच गए. प्रयागराज जंक्शन के यार्ड के पास हुए हादसे की जानकारी मिलते ही राहत बचाव और रेलवे के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुँच गयी.
![सुहेलदेव एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद परेशान यात्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-11-2023/up-pra-01-train-hadsa-vis-byte-7209586_01112023015630_0111f_1698783990_851.jpg)
![चलती हुई ट्रेन के तेज आवाज और झटके के साथ पटरी से उतरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-11-2023/up-pra-01-train-hadsa-vis-byte-7209586_01112023015630_0111f_1698783990_29.jpg)
मामले की जांच शुरू: उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित मालवीय ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. ट्रेन में सवार सभी यात्री और रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इसी के साथ ट्रेन के बेपटरी होने की वजह की जांच शुरु कर दी गयी है. रेलवे के एक्सपर्ट्स घटना की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे, जिससे हादसे का कारण पता चल सकता है. बहरहाल मौके पर पहुँचे रेलवे के अधिकारी और एक्सपर्ट डिरेल इंजन और जेनरेटर कोच को पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं. वहीं इस हादसे के बाद सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और कोई बड़ा नुकसान नहीं है. सिर्फ सुहलदेव एक्सप्रेस लेट हुई है. इसके अलावा उस प्रभावित पटरी से फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही बंद है, लेकिन इसका प्रभाव किसी अन्य ट्रेनों के समय पर नहीं पड़ रहा है.