प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ थाने में तैनात दारोगा का वर्दी पहनकर बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक रजनीश कुमार के खनन माफियाओं से संबंध हैं. आरोप है कि रजनीश कुमार ने खनन माफियाओं से प्रति ट्रॉली सिलिका सैंड के खनन की एवज में रिश्वत तय की थी, लेकिन बाद में रजनीश ने अतिरिक्त पैसे की मांग की. इस पर खनन माफियाओं ने उन्हें बीयर पिलाई और वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया.
एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक रजनीश कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जो अन्य आरोपी हैं, उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.