प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पेपर लीक का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पेपर लीक मामले को लेकर रविवार को विरोध में छात्रों ने बैंक रोड से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और आयोग के अध्यक्ष और सचिव को निलंबित करने की मांग की.
क्या है छात्रों की मांग
- छात्रों की मांग है कि एलटी ग्रेड की परीक्षा रद्द की जाए.
- आयोग के अध्यक्ष और सचिव को निलंबित किया जाए.
- छात्रों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं.
- छात्रों ने कहा कि अगर उनकी इन मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन होगा.
- बता दें कि आयोग की परीक्षा नियंत्रक पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं.