ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस के खिलाफ प्रदर्शन, वीसी कार्यालय ब्लास्ट करने के लिए सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ा छात्र

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 4 गुना फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सैंकड़ों छात्र मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में बढ़ी फीस का विरोध करने लगे.

इविवि में बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
इविवि में बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:20 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी(Allahabad Central University) में 4 गुना फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सैंकड़ों छात्र मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में बढ़ी फीस का विरोध करने लगे. इसी बीच एक छात्र वीसी कार्यालय की छत पर घरेलू सिलेंडर(Cooking gas cylinder) लेकर चढ़ गया और ब्लास्ट करने की धमकी देने लगा. छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए.

इविवि में बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

सिलेंडर लेकर वीसी कार्यालय की छत पर चढ़े युवक को कड़ी मशक्कत के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नीचे उतारा. विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताने के लिए मंगलवार का दिन तय किया था. इसके लिए छात्रों ने पूर्व में योजना बनाई थी. पूर्व की योजना के तहत आज सैंकड़ों छात्रों ने बढ़ी फीस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों ने आत्मदाह करने की धमकी दी.

हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी के चलते कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. कैरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे छात्रों पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बैछार करके उन्हें रोक लिया. इस दौरान छात्रों ने दमकल कर्मियों से पानी का पाइप छीन लिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का हुजूम यूनिवर्सिटी के वीसी कार्यालय पर पहुंचा और कार्यालय का गेट तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच कई बार नोकझोंक हुई.

इसे पढ़ें- सहारनपुर में कबड्‌डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में खाना, खेल अधिकारी निलंबित

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी(Allahabad Central University) में 4 गुना फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सैंकड़ों छात्र मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में बढ़ी फीस का विरोध करने लगे. इसी बीच एक छात्र वीसी कार्यालय की छत पर घरेलू सिलेंडर(Cooking gas cylinder) लेकर चढ़ गया और ब्लास्ट करने की धमकी देने लगा. छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए.

इविवि में बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

सिलेंडर लेकर वीसी कार्यालय की छत पर चढ़े युवक को कड़ी मशक्कत के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नीचे उतारा. विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताने के लिए मंगलवार का दिन तय किया था. इसके लिए छात्रों ने पूर्व में योजना बनाई थी. पूर्व की योजना के तहत आज सैंकड़ों छात्रों ने बढ़ी फीस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों ने आत्मदाह करने की धमकी दी.

हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी के चलते कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. कैरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे छात्रों पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बैछार करके उन्हें रोक लिया. इस दौरान छात्रों ने दमकल कर्मियों से पानी का पाइप छीन लिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का हुजूम यूनिवर्सिटी के वीसी कार्यालय पर पहुंचा और कार्यालय का गेट तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच कई बार नोकझोंक हुई.

इसे पढ़ें- सहारनपुर में कबड्‌डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में खाना, खेल अधिकारी निलंबित

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.