प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी(Allahabad Central University) में 4 गुना फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सैंकड़ों छात्र मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में बढ़ी फीस का विरोध करने लगे. इसी बीच एक छात्र वीसी कार्यालय की छत पर घरेलू सिलेंडर(Cooking gas cylinder) लेकर चढ़ गया और ब्लास्ट करने की धमकी देने लगा. छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए.
सिलेंडर लेकर वीसी कार्यालय की छत पर चढ़े युवक को कड़ी मशक्कत के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नीचे उतारा. विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताने के लिए मंगलवार का दिन तय किया था. इसके लिए छात्रों ने पूर्व में योजना बनाई थी. पूर्व की योजना के तहत आज सैंकड़ों छात्रों ने बढ़ी फीस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों ने आत्मदाह करने की धमकी दी.
हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी के चलते कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. कैरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे छात्रों पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बैछार करके उन्हें रोक लिया. इस दौरान छात्रों ने दमकल कर्मियों से पानी का पाइप छीन लिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का हुजूम यूनिवर्सिटी के वीसी कार्यालय पर पहुंचा और कार्यालय का गेट तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच कई बार नोकझोंक हुई.
इसे पढ़ें- सहारनपुर में कबड्डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में खाना, खेल अधिकारी निलंबित