ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना काल में बीएड परीक्षा का विरोध, अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र की जलाई प्रतियां

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:32 PM IST

रविवार को प्रदेश भर में बीएड की प्रवेश परीक्षाएं होनी है. इसके मद्देनजर सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच परीक्षा का आयोजन कराने पर छात्र अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

Prayagraj news
अभ्यर्थी दूरदराज के क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र देने से नाराज हैं.

प्रयागराज: यूपी में बीएड की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को कोरोना के साये में होनी है. तमाम अभ्यर्थी परीक्षा टाले जाने की मांग कर रहे हैं. प्रयागराज में शनिवार को इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने प्रवेश पत्र जलाकर विरोध जताया और परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग दुहराई.

परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने छात्रसंघ भवन पर नारेबाजी की और अपना प्रवेश पत्र जलाकर प्रवेश परीक्षा का बहिष्कार किये जाने का एलान किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सेंटर्स दूर दराज के जिलों में भेज दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से न तो साधन मिल रहे हैं और न ही होटल व रेस्टोरेंट खुले हुए हैं. संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में परीक्षा को टाल दिया जाना चाहिए. बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी. इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. प्रदेश में दो दिवसीय लॉकडाउन के चलते सभी अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

परीक्षा छूटने के बाद उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन असंभव

हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छात्रों की परेशानी को देखते हुए सरकारी व निजी परिवहन को चलाने की अनुमति दी गई है. छात्रों का सवाल है कि जब अभ्यर्थियों की भीड़ परीक्षा के बाद बसों से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे, तो बसों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सम्भव नहीं होगा.

प्रयागराज: यूपी में बीएड की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को कोरोना के साये में होनी है. तमाम अभ्यर्थी परीक्षा टाले जाने की मांग कर रहे हैं. प्रयागराज में शनिवार को इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने प्रवेश पत्र जलाकर विरोध जताया और परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग दुहराई.

परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने छात्रसंघ भवन पर नारेबाजी की और अपना प्रवेश पत्र जलाकर प्रवेश परीक्षा का बहिष्कार किये जाने का एलान किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सेंटर्स दूर दराज के जिलों में भेज दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से न तो साधन मिल रहे हैं और न ही होटल व रेस्टोरेंट खुले हुए हैं. संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में परीक्षा को टाल दिया जाना चाहिए. बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी. इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. प्रदेश में दो दिवसीय लॉकडाउन के चलते सभी अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

परीक्षा छूटने के बाद उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन असंभव

हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छात्रों की परेशानी को देखते हुए सरकारी व निजी परिवहन को चलाने की अनुमति दी गई है. छात्रों का सवाल है कि जब अभ्यर्थियों की भीड़ परीक्षा के बाद बसों से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे, तो बसों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सम्भव नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.