प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया गया है. यह महत्वपूर्ण फैसला मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता हुई ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद अप्रैल महीने से देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले महीने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों समेत कई कर्मचारी भी इस महामरी की चपेट में आ गए थे. जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. साथ ही सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया था. इसके बाद यहां पर कार्यरत शिक्षकों को भी संक्रमण से बचाने के लिए छुट्टी दे दी गयी. ऐसे में विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ परीक्षा व प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे. जिसकी वजह से परीक्षा में विलंब के चलते सेशन भी प्रभावित हो जाता. जिसे देखते हुए कुलपति की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें-CM के आदेश को निजी स्कूल दिखा रहे ठेंगा, चला रहे ऑनलाइन कक्षाएं
कोरोना वायरस का संक्रमण प्रयागराज में अभी भी कम नहीं हुआ है. जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक बुलाई. परीक्षा समिति की इस बैठक में कुलपति संगीता श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं. इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक रामेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. इसके बाद सर्वसम्मति से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं को प्रोन्नत करने की बात कही गई. जिस पर परीक्षा समिति ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी.