प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो दिन से चल रहे प्रदर्शन और बवाल से आम छात्र काफी प्रताड़ित हो रहे हैं. छात्रसंघ की मांग करने वाले प्रदर्शन कारी बवाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस विश्वविद्यालय में पढ़ने आए आम छात्रों पर लाठियां भांज रही है. विश्वविद्यालय में पढ़ने आए कई छात्रों पर पुलिस की लाठियां पड़ चुकी हैं.
छात्र परिषद चुनाव नामांकन के दूसरे दिन भी छात्रसंघ की मांग करने वालों ने कैंपस में बवाल काटा. उपद्रवियों ने छात्रसंघ बहाली के लिए नारेबाजी की, जिसके बाद कैंपस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया, जिसमें आम छात्र भी पिटे.
सुरक्षा के घेरे में रहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी विभागों की क्लास चलाई गई. कैंपस में हर तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. नामांकन की प्रक्रिया शांति पूर्वक पूरी कराई गई. नामांकन के दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर पैदल मार्च भी निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने दूसरे दिन भी भांजी लाठियां
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह से शांत है. इसके साथ ही बुधवार के उपद्रव को ध्यान में रखते हुए चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. विश्वविद्यालय में आने जाने वालों छात्रों का पूरी तरह से चेकिंग कर विश्वविद्यालय में प्रवेश कराया गया. विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्रों ने फिर उपद्रव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस फोर्स ने हल्का बल का प्रयोग कर उन छात्रों को परिसर से बाहर कर दिया.