प्रयागराज: कुंभ के सफल आयोजन के बाद देश-दुनिया में प्रयागराज की अलग पहचान बन गई है. वहीं अब प्रयागराज में सूर्य नमस्कार का तरीका भी अनूठे अंदाज में बताया जाएगा. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) द्वारा चल रहे आर्टिस्ट कैंप में पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने 12 मुद्राओं में सूर्य नमस्कार की प्रतिमा बनाई है.
- कमल के फूल के ऊपर सभी प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है.
- लोग योग के प्रति जागरूक हो सकें इसी उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है.
- कमल के पंखुड़ियों पर बनाई गई सूर्य नमस्कार की प्रतिमा का लोकार्पण 24 जून को राज्यपाल राम नाईक करेंगे.
सूर्य नमस्कार के 12 मुद्राओं के बनाने का उद्देश्य है कि शहर के लोग योग के प्रति जागरूक हो सकें. इसके साथ योग के प्रति उनकी रुझान बढ़े. बाहर से आने वाले कलाकारों और योग के स्टूडेंटस को योग के प्रति सूर्य नमस्कार की प्रतिमा प्रेरित करेगी.
-इंद्रजीत ग्रोवर, निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक