ETV Bharat / state

यूपी की मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान - How to register your name in Electoral Roll

यूपी की मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान (Campaign to add youth names in UP voter list) शुरू होगा. इसके लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा अभियान चलेगा. ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे वो लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 9:13 AM IST

प्रयागराज: मतदान करने के लिए 18 साल की आयु पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान कर सकता है, लेकिन मतदान करने के लिए सिर्फ उम्र ही 18 साल होना काफी नहीं है. कोई भी युवा जो 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु सीमा पूरी कर लेगा, वो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकता है. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि बालिग होने वाले युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिये युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Inclusion of name in electoral roll) किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक जाएं.

27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

यूपी की मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ने की तैयारी: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जा चुका है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Campaign to add youth names in UP voter list) 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक अलग अलग तारीखों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कैम्प लगाया जाएगा. इसमें जाकर फॉर्म 6 भरकर युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अलग अलग तारीखों पर आवेदन करके जुड़वा सकते हैं नाम: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभियान चलाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत 27 अक्टूबर को पहला कैम्प और 9 दिसम्बर को आखिरी कैम्प लगाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा (How to register your name in Electoral Roll) जाएगा. जो भी 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयुसीमा पूरी कर रहे हैं.

वो इन तारीखों पर अपने नजदीकी पोलिंग सेंटर पर जाकर फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. युवाओं का नाम जोड़ने के लिए 27 अक्टूबर, 4 और 5 नवंबर के साथ ही 25 व 26 नवम्बर विशेष अभियान चलेगा. इसी के साथ 3, 4 और 9 दिसम्बर को भी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कैम्प लगाया जाएगा.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने का भी होगा काम: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि इन विशेष दिवसों पर न सिर्फ नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा, बल्कि पुराने नाम हटाने और नामों में हुई त्रुटियों में सुधार का कार्य भी किया जाएगा. इसका लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपने नजदीकी पोलिंग सेंटर तक जाना होगा. इसके साथ ही मतदाता ऑनलाइन पोर्टल https:// voterportal.ceci.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के इस अभियान की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. (Prayagraj News in Hindi)

ये भी पढ़ें- बिजली बिल जमा करने के लिए अब मौजूद हैं कई विकल्प, जानें आपको कैसे होगा फायदा

प्रयागराज: मतदान करने के लिए 18 साल की आयु पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान कर सकता है, लेकिन मतदान करने के लिए सिर्फ उम्र ही 18 साल होना काफी नहीं है. कोई भी युवा जो 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु सीमा पूरी कर लेगा, वो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकता है. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि बालिग होने वाले युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिये युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Inclusion of name in electoral roll) किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक जाएं.

27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

यूपी की मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ने की तैयारी: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जा चुका है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Campaign to add youth names in UP voter list) 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक अलग अलग तारीखों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कैम्प लगाया जाएगा. इसमें जाकर फॉर्म 6 भरकर युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अलग अलग तारीखों पर आवेदन करके जुड़वा सकते हैं नाम: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभियान चलाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत 27 अक्टूबर को पहला कैम्प और 9 दिसम्बर को आखिरी कैम्प लगाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा (How to register your name in Electoral Roll) जाएगा. जो भी 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयुसीमा पूरी कर रहे हैं.

वो इन तारीखों पर अपने नजदीकी पोलिंग सेंटर पर जाकर फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. युवाओं का नाम जोड़ने के लिए 27 अक्टूबर, 4 और 5 नवंबर के साथ ही 25 व 26 नवम्बर विशेष अभियान चलेगा. इसी के साथ 3, 4 और 9 दिसम्बर को भी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कैम्प लगाया जाएगा.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने का भी होगा काम: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि इन विशेष दिवसों पर न सिर्फ नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा, बल्कि पुराने नाम हटाने और नामों में हुई त्रुटियों में सुधार का कार्य भी किया जाएगा. इसका लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपने नजदीकी पोलिंग सेंटर तक जाना होगा. इसके साथ ही मतदाता ऑनलाइन पोर्टल https:// voterportal.ceci.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के इस अभियान की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. (Prayagraj News in Hindi)

ये भी पढ़ें- बिजली बिल जमा करने के लिए अब मौजूद हैं कई विकल्प, जानें आपको कैसे होगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.