प्रयागराज : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से फूलपुर से गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन से बड़े-बड़े दल घबरा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला.
- फूलपुर में 2017 उपचुनाव में जीत के लिए जनता का किया धन्यवाद.
- बोले, इस जीत के चलते महागठबंधन से घबरा रहे हैं विरोधी दल.
- सपा-बसपा के बीच बताया कभी न टूटने वाला गठबंधन.
- भाजपा और पीएम मोदी पर किए तीखे प्रहार, प्रधानमंत्री को कहा प्रचार मंत्री.
- हर रैली में पीएम मोदी बदल देते हैं मुद्दा, इस बार जनता बदल देगी प्रधानमंत्री.
- महागठबंधन की ताकत देखकर बदल गई है भाजपा की भाषा.
- गठबंधन को अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने की सलाह देने वाले मतदान से पहले चेक करा लें अपना ब्लड प्रेशर.
- भाजपा सरकार के कार्यकाल में इंसान ही नहीं जानवर भी हैं परेशान.
- संबोधन के आखिर में बोले अखिलेश, यह महामिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है.
प्रयागराज और फूलपुर में छठे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. फूलपुर से सपा ने पंधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने केशरी देवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पंकज पटेल को टिकट दिया है.