ETV Bharat / state

प्रयागराज में बोले अखिलेश यादव, मतदान से पहले अपना ब्लड चेक करा ले बीजेपी

छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान वह भाजपा पर हमलावर रहे.

author img

By

Published : May 5, 2019, 7:16 PM IST

अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

प्रयागराज : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से फूलपुर से गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन से बड़े-बड़े दल घबरा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला.

अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.
अखिलेश यादव के संबोधन की मुख्य बातें
  • फूलपुर में 2017 उपचुनाव में जीत के लिए जनता का किया धन्यवाद.
  • बोले, इस जीत के चलते महागठबंधन से घबरा रहे हैं विरोधी दल.
  • सपा-बसपा के बीच बताया कभी न टूटने वाला गठबंधन.
  • भाजपा और पीएम मोदी पर किए तीखे प्रहार, प्रधानमंत्री को कहा प्रचार मंत्री.
  • हर रैली में पीएम मोदी बदल देते हैं मुद्दा, इस बार जनता बदल देगी प्रधानमंत्री.
  • महागठबंधन की ताकत देखकर बदल गई है भाजपा की भाषा.
  • गठबंधन को अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने की सलाह देने वाले मतदान से पहले चेक करा लें अपना ब्लड प्रेशर.
  • भाजपा सरकार के कार्यकाल में इंसान ही नहीं जानवर भी हैं परेशान.
  • संबोधन के आखिर में बोले अखिलेश, यह महामिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है.

प्रयागराज और फूलपुर में छठे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. फूलपुर से सपा ने पंधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने केशरी देवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पंकज पटेल को टिकट दिया है.

प्रयागराज : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से फूलपुर से गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन से बड़े-बड़े दल घबरा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला.

अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.
अखिलेश यादव के संबोधन की मुख्य बातें
  • फूलपुर में 2017 उपचुनाव में जीत के लिए जनता का किया धन्यवाद.
  • बोले, इस जीत के चलते महागठबंधन से घबरा रहे हैं विरोधी दल.
  • सपा-बसपा के बीच बताया कभी न टूटने वाला गठबंधन.
  • भाजपा और पीएम मोदी पर किए तीखे प्रहार, प्रधानमंत्री को कहा प्रचार मंत्री.
  • हर रैली में पीएम मोदी बदल देते हैं मुद्दा, इस बार जनता बदल देगी प्रधानमंत्री.
  • महागठबंधन की ताकत देखकर बदल गई है भाजपा की भाषा.
  • गठबंधन को अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने की सलाह देने वाले मतदान से पहले चेक करा लें अपना ब्लड प्रेशर.
  • भाजपा सरकार के कार्यकाल में इंसान ही नहीं जानवर भी हैं परेशान.
  • संबोधन के आखिर में बोले अखिलेश, यह महामिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है.

प्रयागराज और फूलपुर में छठे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. फूलपुर से सपा ने पंधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने केशरी देवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पंकज पटेल को टिकट दिया है.

Intro:प्रयागराज: देश के प्रधानमंत्री नहीं ये प्रचार मंत्री है- राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा

7000668169

प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा से गठबंधन प्रत्यशी पंधारी यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि फ़ूलपुर लोकसभा और इलाहबाद की जनता को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. जिस तरह से 2017 के उपचुनाव में जो जीत गठबंधन को दिलाई, उसी का परिणाम है कि महागठबंधन से बड़े-बड़े नेता घबरा रहे हैं. आप सभी ने गठबंधन के नीव को मजबूत करने का काम किया गया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नहीं है ये तो भाजपा सरकार के प्रचार मंत्री है.


Body:अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की भाषा बदल गई है, जो हमें कहते थे गठबंधन वाले अपना ब्लड प्रेशर चेक करें. हम उनसे कहना चाहते है कि वह अपना ब्लड प्रेशर चेक करवा लें फ़ूलपुर कि जनता अब जागरूक है. देश के प्रधानमंत्री को न जाने क्या हो गया है. पीएम मोदी को जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन न टूटने वाला रिश्ता है.
हर रैली में देश के प्रधानमंत्री का मुद्दा बदल जाता है, उन्हें लोग प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा बोलते हैं. 180 डीग्री वाले प्रधानमंत्री अब जनता के हित मे काम नही करते हैं. जो बोलते हैं उसी का ठीक उल्टा काम करते हैं.

कहते थे कि देश मे अच्छे आएंगे, दो करोङ युवाओं को रोजगार मिलेगा. नोटबन्दी और सीएसटी ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया.

पीएम मोदी मुद्रा, स्किल, जन धन योजना के साथ सभी म योजना अब भूल गए. किसानों की लागत के डेढ़ गुना भुगतान करने का वादा भी भूल गए.


Conclusion:भाजपा कहती है कि संविधान नहीं होता तो यादव गाय भैस चारा रहे होते. हम उन्हें यही कहना चाहूंगा कि गया भैस चारा कर दूध घी बेचकर काम चला लेंगे. लेकिन बाबा ये बताओं अगर संविधान नहीं होता तो आप क्या कर रहे होते. बाबा जी को मठ में जाकर घंटा बजाना पड़ता.

लैपटॉप सपा ने वितरण किया, भाजपा के सरकार ने नहीं, इसलिए नहीं वितरण किया क्योंकि बाबा को लैपटॉप चलना नहीं आता. भाजपा हमारे हक को छीनने का काम कर रही है.

अगर दिल्ली में महागठबंधन की सरकार पहुंची तो जिस तरह यूपी में 32 हजार भर्ती सपा सरकार ने की थी. उसी तरफ सेना में भर्ती करने काम गठबंधन की सरकार करेगी. इंसान के साथ ही भाजपा सरकार में जानवर भी दुखी है. हरदोई में सांड सीएम योगी से शिकायत करने जनसभा में पहुंच गया. यूपी में सांड की मौत हो रही है इसलिए मौत की वजह से योगी के ऊपर एफआईआर होनी चाहिए.

जनता इस बार चायवाला आउट चौकिदार को समझ गई है. इसलिए अबकी बार गठबंधन देश मे नाई सरकार मजबूत देगी.

कुम्भ की परंपरा दान करने की है. भाजपा ने कुछ भी दान नही किया है. अगर बसपा और समाजवादी सरकार बनी तो प्रयागराज के इस किला को पर्यटन के लिये हमेशा जनता के लिए खुला रहेगा. आने वाले समय मे इससे भी बेहतर कुम्भ समाजवादी सरकार कराकर दिखाएगी.

लास्ट में बस मैं इतना कहना चाहूंगा कि महामिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.