प्रयागराजः संगम नगरी में सनकी बेटे ने बुधवार को माता पिता को गोली मारकर घायल कर दिया (Son shot mother and father in Prayagraj). यहीं नहीं बेटे ने सात राउंड फायरिंग (firing) भी की. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माता-पिता को अस्पताल भेजा. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यमुनापर इलाके के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजे मोहल्ले में रितेश नाम के एक युवक ने घर मे भाई से झगड़े के बाद पिता के रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग कर दी. रितेश ने अपने पिता लाल चंद जायसवाल की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की. पिता लाल चंद के हाथ-पैर और मां कुसुम के सीने में गोली लग गई.
बुधवार को रितेश का पत्नी से झगड़ा हुआ, इसके बाद रितेश के भाई ने उसे टोका तो उससे भी झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते उनके बीच विवाद बढ़ गया. इस दौरान मां-बाप भी बीच बचाव करने लगे. रितेश ने अचानक पिता की रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड गोली चली. इस फायरिंग में माता-पिता घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल माता-पिता को अस्पताल भेजा. वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, खुद को कमरे में बंद करने वाले आरोपी रितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना पर एसएसपी और एसपी पहुंच गए. एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से 7 खोखे और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं जबकि फायरिंग में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे ने किया KISS तो दुल्हन बोली- ना बाबा ना मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी, जानिए फिर क्या हुआ