ETV Bharat / state

प्रयागराज में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि, मरीजों की रिकवरी में हुई तेजी

author img

By

Published : May 28, 2020, 12:03 AM IST

यूपी के प्रयागराज में बुधवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. कुल मिलाकर जिले में अब कोरोना के 79 केस हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 38 है.

etv bharat
नोडल अधिकारी.

प्रयागराज: जनपद में बुधवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए. इसके बाद जिले में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. 38 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 38 है.

कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 109 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए संदिग्धों की थर्मल स्कैनिंग कर जांच कर रहा है. हॉटस्पॉट एरिया और सरकारी विभागों में सैनिटाइजिंग का कार्य लगातार जारी है.

नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में कारगर साबित होने वाले आयुष एप कुल 77497 लोगों ने डाउनलोड किया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एप डाउनलोड कराने का कार्य लगातार जारी रखा गया है.

प्रयागराज: जनपद में बुधवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए. इसके बाद जिले में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. 38 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 38 है.

कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 109 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए संदिग्धों की थर्मल स्कैनिंग कर जांच कर रहा है. हॉटस्पॉट एरिया और सरकारी विभागों में सैनिटाइजिंग का कार्य लगातार जारी है.

नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में कारगर साबित होने वाले आयुष एप कुल 77497 लोगों ने डाउनलोड किया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एप डाउनलोड कराने का कार्य लगातार जारी रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.