ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्वच्छ छवि के नेताओं को बनाए उम्मीदवार, तभी होगा देश का विकास

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:16 PM IST

प्रयागराज में ईटीवी से बात करते हुए युवाओं ने बताया कि इस बार हम ऐसा नेता चुनेंगे जो जनहित की बात करे. उन्होंने कहा कि क्रिमिनल छवि वाले नेताओं को चुनाव टिकट न दिया जाए तभी देश तरक्की करेगा.

युवाओं से बात करते संवाददाता

प्रयागराज : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं जनता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. जनता का कहना है कि वो इस बार ऐसे प्रत्याशी को चुनेगी जो जनहित में काम करे.

देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर तरफ चुनावी चर्चाएं चल रही है. इसके चलते इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के युवाओं ने ईटीवी भारत के साथ बात की.

नेता दलबदलू न हो :

युवाओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो दल बदलू न हों और जिस पार्टी से हो वही पार्टी के लिए शुरू से लेकर अन्त तक काम करें, तब जाकर देश का विकास होगा.

युवाओं से बात करते संवाददाता

बहुत से नेता ऐसे हैं जिन्हेंजहां से टिकट मिला वहीं से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं और जीतने के बाद एक भी बार जनता के बीच नहीं आते हैं. इसलिए उम्मीदवार ऐसा हो जो जनता के बारे में सोचे और युवाओं के लिए रोजगार की बात करे.

स्वच्छ छवि के नेताओं को दें टिकिट :

युवाओं का कहना है कि सभी पार्टियां ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दें, जो स्वच्छ छवि का हो और क्रिमिनल छवि वाले नेताओं को चुनाव टिकट न दिया जाए तभी देश तरक्की करेगा.

प्रयागराज : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं जनता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. जनता का कहना है कि वो इस बार ऐसे प्रत्याशी को चुनेगी जो जनहित में काम करे.

देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर तरफ चुनावी चर्चाएं चल रही है. इसके चलते इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के युवाओं ने ईटीवी भारत के साथ बात की.

नेता दलबदलू न हो :

युवाओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो दल बदलू न हों और जिस पार्टी से हो वही पार्टी के लिए शुरू से लेकर अन्त तक काम करें, तब जाकर देश का विकास होगा.

युवाओं से बात करते संवाददाता

बहुत से नेता ऐसे हैं जिन्हेंजहां से टिकट मिला वहीं से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं और जीतने के बाद एक भी बार जनता के बीच नहीं आते हैं. इसलिए उम्मीदवार ऐसा हो जो जनता के बारे में सोचे और युवाओं के लिए रोजगार की बात करे.

स्वच्छ छवि के नेताओं को दें टिकिट :

युवाओं का कहना है कि सभी पार्टियां ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दें, जो स्वच्छ छवि का हो और क्रिमिनल छवि वाले नेताओं को चुनाव टिकट न दिया जाए तभी देश तरक्की करेगा.

Intro:दरबादलू नेता को न बनाए उम्मीदवार, तभी होगा देश का विकास

7000668269

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ चुनावी चर्चाएं चल रही है. कोई पान गोमती में चर्चा करते नजर आता है तो कोई चाय की चुस्की लेते चर्चा करते हुए नजर आता है. इस क्रम में इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के युवाओं ने ईटीवी भारत के साथ अपनी राय रखी. कुछ ने कहा कि नेता ऐसा हो जो दरबादलू न हो और जिस पार्टी से हो वही पार्टी के लिए शुरू से लेकर अन्त तक काम करें, तब जाकर देश का विकास होगा. बहुत से नेता ऐसे होते हैं जिसे जहां से टिकट मिला वहीं से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते है. जीत जाने के बाद एक भी बार जनता के बीच नहीं आते है. इसलिए ऐसा उम्मीदवार हो जनता के बारे में सोचे और युवाओं के रोजगार के बारे में सोचें.


Body:अपराधिक उम्मीदवार को टिकट न देकर स्वच्छ छवि नेता को मिले टिकट

छात्र अजीत गौतम का कहना है कि ऐसे उम्मीदवार को पार्टी टिकट दे जो स्वच्छ छवि का हो और क्रिमिनल छवि वाले नेता को उम्मीदवार को चुनाव न लड़ने दिया जाए तो देश जरूर तरक्की करेगा. अगर स्वच्छ छवि का नेता होगा तो वह अपने लोकसभा के विकास के बारे में सोचेगा और जनता की बातें उच्च स्तर में ले जाएगा.

वैंकसियों में न हो धांधली

छात्र अशोक कुमार का कहना है देश मे ऐसे प्रधानमंत्री बने जो युवाओं के बारे में सोचे, उनके लिए रोजगार के बारे में सोचे. आज देश मे बहुत से छात्र तैयारी कर रहें है और लगातार भर्तियां भी नहीं आ रही है. जो बैकन्सी आये उसमें धांधली न हो. इसके साथ ही हम ऐसे उम्मीदवार जिताने चाहेंगे जो जनता और छात्रों के हित मे काम करेगा.

मोदी सरकार 25 साल में भी नहीं कर सकेगा विकास

छात्र सत्यम का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को ठगने का काम किया है. यह पांच साल नहीं पच्चीस सालों में भी देश का विकास नहीं कर सकेगी. यह सरकार लुभवने बातें करती है बस. इसलिए इस बार ऐसे उम्मीदवार के युवा साथ रहेंगे जो उनके विकास के लिए सोचे.


Conclusion:दरबादलू नेता देते हैं जनता को धोखा

लोकसभा चुनाव में लगातार यह देखा जा रहा है कई ऐसे दरबादलू नेता हैं जो एक पार्टी सांसद रहने के बावजूद दूसरे पार्टी से टिकट लेकर दूसरे लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते है. ऐसे उम्मीदवार सिर्फ जनता को धोखा देने का काम करते हैं. इसलिए इस ऐसे उम्मीदवार का साथ देंगे जो जनता के बीच का हो और जनता के हित के लिए काम करें.

गरीबों नहीं मिलता योजनाओं का लाभ

छात्र किशन कुमार रावत का कहना है कि सरकार की बात करूं तो पांच सालों में सिर्फ अमीरों को लाभ मिला है वह और पैसे वाले हो गए हैं. गरीब तो आज भी गरीब है न तो उन्हें सरकार के योजनाओं का लाभ मिला है न ही उनका सुध लेने कोई जाता है. इसलिए वही उम्मीदवार को मतदान करेंगे जो जनता के बीच का होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.