ETV Bharat / state

प्रयागराज में टापू पर संगम बन रहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंन्द्र - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम का अलग ही नजारा है. तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के बाद संगम का नजारा टापू जैसा हो गया है. चारो तरफ पानी है और बीच में संगम, जिसे देख श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं.

संगम
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:13 PM IST

प्रयागराज: गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम अब लेटे हनुमान जी मन्दिर के बेहद करीब आ गई है. पहले संगम जाने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. लेकिन गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से वह काफी नजदीक आ गया है. जिससे अब श्रद्धालुओं को संगम नहाने में मुश्किल नहीं हो रही है.

टापू में तब्दील हुआ संगम.

संगम ने टापू का रुप ले लिया है, जिसके चारो तरफ पानी है और बीच में रेत. इसकी सुन्दरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

इसे भी पढ़ें: ...अब संगम तट पर लीजिए राजस्थानी ऊंटों की सवारी का आनंद

टापू में तब्दील हुआ संगमः

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से संगम लेटे हनुमान जी मन्दिर के पास आ गई हैं.
  • पहले संगम स्नान करने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
  • संगम इस समय टापू जैसा हो गया है.
  • जिसके चारों तरफ पानी व बीच में रेत का टापू हो गया है.
  • आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अब लोगों को संगम में स्नान या घूमने जाने के लिए आसानी हो गई है. संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है.

प्रयागराज: गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम अब लेटे हनुमान जी मन्दिर के बेहद करीब आ गई है. पहले संगम जाने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. लेकिन गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से वह काफी नजदीक आ गया है. जिससे अब श्रद्धालुओं को संगम नहाने में मुश्किल नहीं हो रही है.

टापू में तब्दील हुआ संगम.

संगम ने टापू का रुप ले लिया है, जिसके चारो तरफ पानी है और बीच में रेत. इसकी सुन्दरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

इसे भी पढ़ें: ...अब संगम तट पर लीजिए राजस्थानी ऊंटों की सवारी का आनंद

टापू में तब्दील हुआ संगमः

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से संगम लेटे हनुमान जी मन्दिर के पास आ गई हैं.
  • पहले संगम स्नान करने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
  • संगम इस समय टापू जैसा हो गया है.
  • जिसके चारों तरफ पानी व बीच में रेत का टापू हो गया है.
  • आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अब लोगों को संगम में स्नान या घूमने जाने के लिए आसानी हो गई है. संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है.

Intro:7007861412 ritesh singh

प्रयागराज में टापू पर संगम ।

गंगा जमुना में बढ़ रहे बड़े तेजी से जलस्तर से जहा एक ओर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वही दूसरी ओर संगम का नजारा टापू जैसा हो गया है। संगम चारों तरफ नदियों से घिर गया है। अब लोगो को संगम में स्नान या घूमने जाना है तो यातो नाव के जरिये जाना होगा यातो पानी मे उतर कर नदी पार करके। लेकिन तब भी श्रद्धालुओं का आना कम नही हो रहा है।


Body:नदियों को पार करके आते ये श्रद्धालु संगम में स्नान के साथ टापू पर संगम का नज़ारा देख कर प्रफुल्लित हो रहे है। ये नजारा इसलिए है कि संगम का घाट एक जगह नही होता जैसे जैसे पानी बढ़ता या घटता है उसी के अनुसार संगम घाट बनाया जाता है।श्रद्धालुओं की माने तो यहाँ आकर जैसे लग रहा है कि जैसे वो किसी टापू पर आगये है।वो स्नान के साथ इस नजारे का आनन्द भी ले रहे है।तीर्थ पुरोहितों की माने तो पहले संगम पर जाने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।लेकिन अब संगम पानी बढ़ने की वजह से एकदम नजदीक आगया है।गंगा जमुना में बढ़ रहे बड़े तेजी से जलस्तर से जहा एक ओर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वही दूसरी ओर संगम का नजारा टापू जैसा हो गया है। संगम चारों तरफ नदियों से घिर गया है। अब लोगो को संगम में स्नान या घूमने जाना है तो यातो नाव के जरिये जाना होगा यातो पानी मे उतर कर नदी पार करके। लेकिन तब भी श्रद्धालुओं का आना कम नही हो रहा है।वहीं लोग बाढ़ के बावजूद भंडारे करा रहे है।


Conclusion:जैसे जैसे बाढ़ का पानी बढ़ रहा है शहरियों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है लेकिन संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर इसका असर पड़ने वाला नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.