ETV Bharat / state

प्रयागराज: सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांग कर महंगाई का किया विरोध

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी प्रदर्शन किया.

sp worker protest in prayagraj
सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांग कर महंगाई का किया विरोध
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:32 PM IST

प्रयागराज: जिले के सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर कटोरा लेकर भीख मांगी और विरोध जताया. विरोध कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव ने कहा कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भीख मांगकर अपना विरोध कर रहे हैं. विरोध में बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से महंगाई बढ़ने से देश की जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है.

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने में विफल है. महंगाई से गरीब जनता परेशान है. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार देश को लूटने का काम कर रही है. सपा नेता कुलदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से भीख मांगकर विरोध-प्रदर्शन किया. सरकार को महंगाई पर रोक लगानी होगी नहीं तो सपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

विरोध प्रदर्शन में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि लगातार महंगाई में बढ़ोतरी को लेकर आम जनमानस पूरी तरह परेशान हो गया है. लॉकडाउन के बाद अब महंगाई से जनता परेशान है. इस पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीख मांगकर विरोध जताया.

प्रयागराज: जिले के सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर कटोरा लेकर भीख मांगी और विरोध जताया. विरोध कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव ने कहा कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भीख मांगकर अपना विरोध कर रहे हैं. विरोध में बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से महंगाई बढ़ने से देश की जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है.

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने में विफल है. महंगाई से गरीब जनता परेशान है. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार देश को लूटने का काम कर रही है. सपा नेता कुलदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से भीख मांगकर विरोध-प्रदर्शन किया. सरकार को महंगाई पर रोक लगानी होगी नहीं तो सपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

विरोध प्रदर्शन में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि लगातार महंगाई में बढ़ोतरी को लेकर आम जनमानस पूरी तरह परेशान हो गया है. लॉकडाउन के बाद अब महंगाई से जनता परेशान है. इस पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीख मांगकर विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.