प्रयागराज: CAA के विरोध में दिल्ली के साथ ही प्रदेश की राजधानी में मुस्लिम महिलाएं धरना कर रही हैं. नागरिकता संसोधन कानून को लेकर ईटीवी भारत ने माघ मेले में आए मौनी महराज से खास बातचीत की. मौनी महराज ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और आतंकवाद का खात्मा हो इसलिए इस कानून को भारत देश में लागू किया गया है.
इस कानून से भारत देश में रहने वालों को किसी भी तरह से खतरा नहीं है. विरोधी राजनीतिक पार्टियां लोगों को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं. मौनी महराज ने यह भी बताया कि CAA के समर्थन में देश के जितने भी संत-महात्मा हैं, वह गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
'अपनी कुर्सी को बचाने के लिए पार्टियां कर रही हैं विरोध'
मौनी महराज ने कहा कि भारत देश में आज जो राजनीतिक दल CAA का विरोध कर रहे हैं, उनका मुख्य कारण यह कि वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए विरोध कर रहे हैं. अपनी कुर्सी को बचाने के लिए साम्प्रदायिक दंगा फैलाना और भारत माता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. मैं भारत देश के लोगों से अपील करता हूं कि यह कानून किसी को नुकसान पहुंचने के लिए नहीं है बल्कि दूसरे देश में रह रहे हिन्दू भाइयों और गरीबों को मदद करने के लिए लागू किया गया है.
'देश की सुरक्षा के लिए बनाया गया है कानून'
मौनी महाराज ने कहा कि देश की रक्षा, आतंकवाद के खात्मे के लिए इसे लागू किया गया है. संत समाज की ओर से यह मैं घोषित करता हूं भारत देश से किसी भी मुस्लिम भाई को देश से बाहर नहीं किया जाएगा. मुस्लिम भाइयों की सुरक्षा करने का काम संत समाज करेगा. इसके साथ ही देश के किसी भी अल्पसंख्यक के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा. सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक दल वोट की सियासत कर रहे हैं.
'CAA के समर्थन में है संत समाज'
मौनी महराज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए CAA कानून के समर्थन में पूरे देश के संत-महात्मा हैं. इसके साथ ही CAA को लेकर गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से मिलकर जागरूक करने का काम संत समाज करेगा.