प्रयागराजः धर्मनगरी में चल रहे माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर संतों ने गहरी नाराजगी जताई. संतों ने मांग की है की मोदी और योगी सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य को पाकिस्तान भेज दे. संतों ने यह भी कहा कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ हैं. जो भी उनका विरोध कर रहे हैं उन्हें संत समझेंगे.
राष्ट्रीय संत समाज के कोतवाल भैरव दास महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि राम चरित मानस को लेकर उन्होंने जो कुछ भी कहा है बेहद निंदनीय है. संत इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी से मांग करते हैं कि वे सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को पाकिस्तान भेज दें. वहीं उनकी सही जगह है. साथ ही उन्होंने मौर्य को प्रयागराज न आने की चेतावनी दी. कहा कि अगर वह प्रयागराज आए तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा.
यही नहीं भैरव दास महाराज ने यह भी कहाकि जो भी लोग बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ साजिश रच रहे हैं उनसे भी संत समाज सबक सिखाएगा.उन्होंने कहाकि इस वक्त जितने भी लोग धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एकजुट होकर सनातन धर्म को बदनाम करने में लगे हुए हैं उन सबका संत समाज विरोध करेगा.जरूरत पड़ी तो देश भर के साधु संत धीरेंद्र शास्त्री के लिए एकजुट होंगे.इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर संत समाज उनके लिए देश भर में आंदोलन भी चला सकता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संत समाज एकजुट हैं. सभी संत धीरेंद्र शास्त्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. जो भी उनका विरोध कर रहे हैं उन्हें संत समझ लेंगे.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral