प्रयागराज: जिले में 'सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान' का शुभारंभ दो दिसंबर से होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अभियान के तहत सभी लाभार्थियों को चिन्हित कर चार चरण में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. सीएमओ बाजपेयी का कहना है कि हमारी कोशिश रहेगी कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस अभियान का लाभ मिल सके.
जानकारी देते सीएमओ जी.एस. बाजपेयी. भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनासीएमओ जी.एस. बाजपेयी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान' के तहत बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा. इस अभियान के तहत जनपद के सभी जन्मजात बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. यह अभियान चार चरणों में पूरा होगा. दिसंबर माह में पहला चरण, जनवरी माह में दूसरा चरण, फरवरी माह में तीसरा चरण और मार्च में चौथे चरण के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के शुभारंभ से पहले उन्होंने एक सर्व कराया. सर्वे के बाद बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलाकर करीब 16 हजार पांच सौ लोगों का चयन किया. चयनित लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. हर बच्चे के लिए जरूरी है टीकाकरणसीएमओ बाजपेयी ने कहा कि इस अभियान के तहत चिन्हित बच्चों के साथ ही जितने छूटे हुए बच्चे हैं, उनको भी लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही जनपद के सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. साथ ही जन जागरण अभियान के तहत लोगों को मिशन इंद्रधनुष अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में जारी है डेंगू का कहर, 155 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती