प्रयागराज: कोरोना महामारी के दौर में होने वाले माघ मेले में इस बार कई नई यादगार बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार के माघ मेले के हर शिविर में लोग और साधु संत योग करते नजर आयेंगे. प्रशासन इसके लिए व्यवस्था कर रहा है.
माघ मेले में श्रद्धालु करेंगे योग
प्रयागराज में इस बार कुम्भ माघ मेला में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए श्रद्धालु योग करेंगे. प्रशासन ने योग को अनिवार्य करने का फैसला किया है. माघ मेला क्षेत्र में लगने वाले हर शिविर और पंडाल में सुबह एक घंटे योग का अभ्यास करना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है. हर संस्था से कहा जाएगा कि लोग 1 घंटे तक योग करें और निरोग रहें.
जिलाधिकारी भानु गोस्वामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बीच माघ मेले का आयोजन हो रहा है, इसलिए हर श्रद्धालु की सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी दुरूस्त रहे, इसके लिए ये एक चुनौती के साथ साथ जिम्मेदारी भी है. योग करने से इंसान की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है साथ ही कोरोना से लड़ने की क्षमता पर भी काफी असर पड़ता है. ऐसे में इस बार योग को अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि योग करना एक अच्छा कदम है. उधर प्रशासन के इस फैसले का साधु-संतों और आम जनता ने स्वागत किया है.
क्रिया योगा आश्रम के महंत योगी सत्यम का कहना है कि क्रियायोग से इंसान की प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती है साथ ही हर बीमारी से लड़ने की क्षमता में भी इजाफा होता है. अगर हर शिविर में योग होगा तो उससे हर श्रद्धालुओं को लाभ होगा. आम जनता ने भी इस पहल की जमकर सराहना की है.