प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर को आहूत वार्षिक आमसभा में हंगामा, मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में बार एसोसिएशन के कुछ निवर्तमान पदाधिकारियों व समर्थकों के खिलाफ थानाध्यक्ष कैंट, प्रयागराज को एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की गई है.
बार एसोसिएशन की कोर्ट के आदेश से घोषित एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सहित तीन सदस्यों ने यह शिकायत की है. जिसमें घटना के 15 चश्मदीद गवाहों के नाम भी दिये गये है. पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बार एसोसिएशन के निवर्तमान पदाधिकारियों अमरेंद्र नाथ सिंह अध्यक्ष, प्रभाशंकर मिश्र महासचिव, जमील अहमद आजमी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश चंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष व इनके समर्थकों राहुल मिश्र, कृष्णम पांडेय, प्रखर शुक्ल उर्फ लकी, आचार्य विभूति नारायण त्रिपाठी सोहगौरा व अन्य लोगों को आरोपित किया गया है.
यह शिकायत एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एनएसजीआई शशि प्रकाश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य एनसी राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य केपी सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य अनिल तिवारी के संयुक्त हस्ताक्षर से की गई है.