प्रयागराज: ओवडलोड में पकड़ी गई गाड़ियों को अगर समय रहते वाहन मालिकों ने नहीं छुड़ाया तो उनकी गाड़ी नीलाम हो सकती है. इसके लिए प्रयागराज के आरटीओ विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज भारत की सबसे लंबी ट्रेन में शुमार
ई चालान से तुरंत मिलती है सूचना
आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस समय ई चालान की व्यवस्था है. गाड़ियों के होने वाले चालान की सूचना तुरंत वाहन मालिक के पास मैसेज के द्वारा पहुंच जाती है. उनकी गाड़ी का चालान किस कारण से किया गया है. इसके बावजूद मालिक अभी तक अपने वाहनों की सुध नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते थानों पर ऐसी गाड़ियों का बोझ बढ़ता जा रहा है.
इस कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस कप्तान को लिखित पत्र जारी किया गया है. विभाग के द्वारा जो गाड़ियां थाने में बंद की जाती हैं उनको उत्तर प्रदेश मोटर कराधान अधिनियम की धारा 22 के तहत नीलाम किए जाने का प्रावधान है. जिसकी सूचना जुटाई जा रही है. पूरी सूची मिल जाने के बाद इसके नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
राजकुमार, एआरटीओ प्रवर्तन