प्रयागराज : जिले में बाइक सवार लुटेरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज ओवरब्रिज का है. रविवार को दिनदिहाड़े लुटेरों ने व्यवसायी के साथ लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अजांम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: नागरिकता कानून और NRC के विरोध में उतरे AIMIM कार्यकर्ता
- लुटेरों ने व्यवसायी के साथ 2,75,000 रूपये की लूट की.
- बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार लुटेरों ने कार को ओवरटेक करते हुए घटना को अंजाम दिया.
- घटना को अंजाम देखर लुटेरे फरार हो गए.
- मामले की जानकारी पुलिस को गई दी.
- पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
- पुलिस एफआईआर दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.