प्रयागराज: संगम नगरी के धूमनगंज थाना अंतर्गत कन्हई पुर की रहने वाली नुकुश फातिमा के निकाह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे एक बड़ा तोहफा दिया है. जी हां फातिमा के एक ट्वीट पर सीएम ने सालों से खराब रास्ते को रातों-रात बनवा दिया, ताकि बाराती को आने में कोई असुविधा न हो, जिससे दुल्हन के परिजनों में खुशी की लहर है और उन्होंने सीएम का धन्यवाद अदा किया है.
दरअसल, संगम नगरी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की कन्हई पुर में रहने वाली नुकुश फातिमा का निकाह 7 दिसंबर को है. नकुश के घर में बारात आनी है. लेकिन उसके घर तक की सड़क बेहद खराब थी. सालों से सड़क नहीं बनवाई गई थी, जिसके बाद नुकुश ने अपनी शादी का कार्ड सीएम योगी को ट्वीट करके भेजा. साथ ही उसने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा की आप हमारी शादी में आइए. लेकिन उसके पहले सड़क बनवा दीजिए, क्योंकि ऊबड़ खाबड़ सड़क पर आप और बारात भी आएगी तो अच्छा नहीं लगेगा, जिसके कुछ ही दिन बाद ये सड़क रातों-रात साफ सुथरी करने के साथ ही बनवा दी गई.
नकुश के परिवार वालों का कहना है की उनकी बेटी की फरियाद पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया और सोमवार को रातों रात पूरी सड़क बनवा दी गई. अब इस सड़क पर गाड़िया दौड़ रही है. नुकुश के परिवार के लोग सीएम को बधाई दे रहे हैं. उनका कहना है की बुधवार को अब सीएम के द्वारा बनवाई गई सड़क पर ही उनके घर बारात आएगी. शादी में तोहफे के तौर पर सड़क बनवाए जाने के लिए नकुश और उसका पूरा परिवार सीएम को धन्यवाद दे रहा है.
यह भी पढ़ें- हार्वर्ड विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष 8 को एकेटीयू में बताएंगे भारतीय होने का महत्व, गौ ऐप का डेमो 9 को