प्रयागराजः श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में रविवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने 60 लाख की निधि सौंपी. यह निधि इलाहाबाद लोकसभा सीट के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई थी. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यह राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी क्षेत्र के प्रांत प्रचारक रमेश जी को सौंपा.
अभियान में उत्साह
कार्यक्रम मुट्ठीगंज इलाके में आयोजित किया गया था. इस दौरान डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धा की धारा अबाध गति से बह रही है. समर्पण निधि अभियान के दौरान जो श्रद्धा एवं उत्साह नजर आ रहा है वह अमूल्य है. जनसम्पर्क कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का भी नागरिक अभिनंदन कर रहे हैं, साथ ही बड़े बुज़ुर्ग अपना आशीर्वाद भी कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं. सौभाग्य है कि हम इस अभियान का हिस्सा बनें.
मंदिर निर्माण में सभी कर रहे हैं योगदान
रीता बहुगुणा ने कहा कि 400 साल के संघर्ष के बाद 21वीं सदी के इस पड़ाव में अयोध्या में करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के प्रतीक भगवान राम जी का भव्य मंदिर बनने का कार्य शुरू हुआ है. इस संदर्भ में पूरे देश में लोग कुछ धनराशि समर्पित कर रहे हैं, ताकि उनका भी मंदिर निर्माण में योगदान रहे.
700 लोगों ने दी निधि
रीता ने बताया कि इसी के तहत उन्होंने क्षेत्र में लोगों से अपील की थी कि जो लोग स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण में धन एकत्रित कर सकते हैं वह सहयोग करें. इस पर लगभग 700 लोगों ने अपनी स्वेच्छा के अनुसार समर्पण निधि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जो लगभग 60 लाख रुपये के करीब है.