ETV Bharat / state

पाना चाहते हैं कर्ज से मुक्ति तो करें ऋण मुक्तेश्वर महादेव की भक्ति

यूपी के प्रयागराज में यमुना किनारे ऋण मुक्तेश्वर महादेव का धाम स्थित है. कहा जाता है यहां महादेव के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं को कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है.

ऋण मुक्तेश्वर महादेव
ऋण मुक्तेश्वर महादेव
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 11:05 AM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में यमुना किनारे मनकामेश्वर के प्रांगण में ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से विराजते हैं. ऋण मुक्तेश्वर यानि कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले. मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्णं होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि यहां आकर जिसने भी महादेव का दर्शन प्राप्त कर लिया वह हर चिंता से मुक्त हो जाता है. महाशिवरात्री के पर्व पर यहां शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता है.

ऋण मुक्तेश्वर महादेव

जल और पंचामृत के अभिषेक से खुश होते हैं बाबा
माना जाता है कि ऋण मुक्तेश्वर के रूप में शिव का एक ये भी स्वरूप है. भोलेनाथ के इस स्वरूप पर भक्त जल एवं पंचामृत का अभिषेक कर मुराद मांगते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त शिवलिंग पर 50 सोमवार तक बिना किसी बाधा के जल चलाता है और विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करता है, तो भगवान शिव की कृपा भक्तों पर जरूर बरसती है.

भक्तों का कहना है
कर्ज में डूबे लोग इस मन्दिर में भगवान ऋण मुक्तेश्वर की शरण में यह उम्मीद लेकर आते हैं कि उनका भी ऋण ऋण मुक्तेश्वर महादेव की दया से उतर जायेगा. श्रद्धालु याशस्वी का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर जमीन ली थी और लोगों से उधार भी लिया था. उन्होंने बताया कि उनका कर्ज पूरा अदा हो चुका है.

प्रयागराज: संगमनगरी में यमुना किनारे मनकामेश्वर के प्रांगण में ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से विराजते हैं. ऋण मुक्तेश्वर यानि कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले. मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्णं होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि यहां आकर जिसने भी महादेव का दर्शन प्राप्त कर लिया वह हर चिंता से मुक्त हो जाता है. महाशिवरात्री के पर्व पर यहां शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता है.

ऋण मुक्तेश्वर महादेव

जल और पंचामृत के अभिषेक से खुश होते हैं बाबा
माना जाता है कि ऋण मुक्तेश्वर के रूप में शिव का एक ये भी स्वरूप है. भोलेनाथ के इस स्वरूप पर भक्त जल एवं पंचामृत का अभिषेक कर मुराद मांगते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त शिवलिंग पर 50 सोमवार तक बिना किसी बाधा के जल चलाता है और विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करता है, तो भगवान शिव की कृपा भक्तों पर जरूर बरसती है.

भक्तों का कहना है
कर्ज में डूबे लोग इस मन्दिर में भगवान ऋण मुक्तेश्वर की शरण में यह उम्मीद लेकर आते हैं कि उनका भी ऋण ऋण मुक्तेश्वर महादेव की दया से उतर जायेगा. श्रद्धालु याशस्वी का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर जमीन ली थी और लोगों से उधार भी लिया था. उन्होंने बताया कि उनका कर्ज पूरा अदा हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.