प्रयागराजः बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की मदद के लिए दूसरों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करने के आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ दीप प्रकाश की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है. सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि दीपक उर्फ दीपू बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का भाई है. उस पर दूसरे के नाम से जारी सिम से विकास की मदद करने का आरोप है.
कहा गया है कि बिकरू कांड में एसआईटी ने कॉल डिटेल के आधार पर विकास दुबे की मदद में शामिल 10 मोबाइल नंबर पकड़े थे. दीपू भी इन्हीं में से एक नंबर इसी काम के लिए इस्तेमाल करता था. वह भी शातिर अपराधी है और उसका 16 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है. न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए आठ अगस्त की तारीख लगाई है. गौरतलब है कि दो मार्च 2021 को कानपुर देहात के चौबेपुर इलाके में हुए बिकरू कांड में आठ पुलिस वाले मारे गए थे और छह लोग घायल हुए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप