ETV Bharat / state

डॉ. कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी राहत, भड़काऊ भाषण के मामले में FIR रद्द

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. कफील खान को राहत दी है. कोर्ट ने कफील खान के खिलाफ सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण के मामले में लंबित आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. कफील खान के खिलाफ साल 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया था.

डॉ कफील खान
डॉ कफील खान
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:41 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद खान को फिलहाल राहत दे दी है. कफील खान को पुलिस की तकनीकी प्रक्रिया की खामियों का लाभ मिला है. कोर्ट ने सरकार से अभियोजन चलाने की अनुमति लिए बगैर चार्जशीट पर सीजेएम अलीगढ़ द्वारा संज्ञान लेने की कार्यवाही रद्द कर दी है. साथ ही सरकार की अभियोजन चलाने की अनुमति के बाद ही सीजेएम को नियमानुसार कार्यवाही के लिए पत्रावली वापस भेज दी है. कोर्ट ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद आपराधिक केस चल सकता है. यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने डॉ कफील खान की याचिका पर दिया है.

याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार,अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह और शांभवी शुक्ला, राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल और अपर शासकीय अधिवक्ता पतंजलि मिश्र ने पक्ष रखा.

बता दें कि याची के खिलाफ सीएए के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित सभा में भड़काऊ, देश विरोधी भाषण देने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने भी चार्जशीट दाखिल की थी. सीजेएम ने रिपोर्ट पर संज्ञान भी ले लिया. जिसकी वैधता को चुनौती दी गई थी.

याची अधिवक्ता का कहना था कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 197 के तहत लोक सेवक के विरूद्ध बिना सरकार की अनुमति लिए आपराधिक केस नहीं चलाया जा सकता. मजिस्ट्रेट का आदेश सुप्रीम कोर्ट और कानूनी उपबंधों के खिलाफ होने के कारण रद्द किया जाए. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि आरोप निर्मित करते समय पर यदि अभियोजन चलाने की अनुमति न मिलती तो कार्यवाही रद्द की जा सकती है.अभी संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ याचिका पोषणीय नहीं है. किन्तु कोर्ट ने बिना सरकार की अनुमति लिए मजिस्ट्रेट द्वारा संज्ञान लेने के आदेश को रद्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण देने के मामले में डॉ कफील की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद खान को फिलहाल राहत दे दी है. कफील खान को पुलिस की तकनीकी प्रक्रिया की खामियों का लाभ मिला है. कोर्ट ने सरकार से अभियोजन चलाने की अनुमति लिए बगैर चार्जशीट पर सीजेएम अलीगढ़ द्वारा संज्ञान लेने की कार्यवाही रद्द कर दी है. साथ ही सरकार की अभियोजन चलाने की अनुमति के बाद ही सीजेएम को नियमानुसार कार्यवाही के लिए पत्रावली वापस भेज दी है. कोर्ट ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद आपराधिक केस चल सकता है. यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने डॉ कफील खान की याचिका पर दिया है.

याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार,अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह और शांभवी शुक्ला, राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल और अपर शासकीय अधिवक्ता पतंजलि मिश्र ने पक्ष रखा.

बता दें कि याची के खिलाफ सीएए के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित सभा में भड़काऊ, देश विरोधी भाषण देने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने भी चार्जशीट दाखिल की थी. सीजेएम ने रिपोर्ट पर संज्ञान भी ले लिया. जिसकी वैधता को चुनौती दी गई थी.

याची अधिवक्ता का कहना था कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 197 के तहत लोक सेवक के विरूद्ध बिना सरकार की अनुमति लिए आपराधिक केस नहीं चलाया जा सकता. मजिस्ट्रेट का आदेश सुप्रीम कोर्ट और कानूनी उपबंधों के खिलाफ होने के कारण रद्द किया जाए. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि आरोप निर्मित करते समय पर यदि अभियोजन चलाने की अनुमति न मिलती तो कार्यवाही रद्द की जा सकती है.अभी संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ याचिका पोषणीय नहीं है. किन्तु कोर्ट ने बिना सरकार की अनुमति लिए मजिस्ट्रेट द्वारा संज्ञान लेने के आदेश को रद्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण देने के मामले में डॉ कफील की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.