ETV Bharat / state

प्रयागराज: क्षेत्रीय प्रबंधक बोले, 200 किलोमीटर की दूरी पर होगी बसों की सफाई - प्रयागराज परिवहन विभाग क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन

अनलॉक-4 की गाइडलाइन के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. प्रयागराज परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है.

etv bharat
बस.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:42 PM IST

प्रयागराज: अनलॉक-4 की गाइडलाइन के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है. बस से सफर करने से यात्री संक्रमण में न आए, इसके लिए 200 किलोमीटर बाद बसों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

संवाददाता से बातचीत करते क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन.

टीके वीसेन ने बताया कि यूपी सरकार के निर्देश पर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बस स्टैंड से चलने वाली प्रत्येक बसों को नियमित रूप सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही साथ ही बस चालक और कंडक्टर को भी सैनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. हर दिन बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को बस में बैठाने से पहले उनके हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं. किसी भी यात्री को बिना मास्क के बस में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है.

  • लगातार यात्रियों में इजाफा देखा जा रहा है.
  • लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो 33 हजार के आस-पास यात्रियों का सफर शुरू हुआ था.
  • अब प्रतिदिन 55 हजार यात्रियों का सफर शुरू हो गया है.
  • यात्री बिना डरे बसों से सफर करने में आगे आ रहे हैं.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से किसी भी तरह का कोई खतरा न हो इसके लिए एक नई योजना और लागू की गई है. पहले बसों की अपने स्टेशन से लेकर गन्तव्य स्टेशन तक सफर पूरा करने के बाद सफाई की जाती थी. अब नई योजना के तहत परिवहन विभाग लंबी दूरी तय करने वाली बसों की 200 किलोमीटर पर सफाई, धुलाई और सैनेटाइज की व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके लिए जो भी बस स्टेशन 200 किमी पर पड़ेगा, वहां पर यह व्यवस्था की गई है.


नई योजना के तहत परिवहन विभाग आगरा, मथुरा, आलमबाग, कैसरबाग, जीरोरोड, सिविल लाइन, कानपुर, रोबर्टगंज, नोएडा, कौशाम्बी और गाजियाबाद जैसे बस स्टेशनों पर धुलाई सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर 200 किलोमीटर का सफर करने वाली बसों की नियमित सफाई और धुलाई की जाएगी. इसके बाद वहां से बस का संचालन आगे होगा.

-टीके वीसेन, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन विभाग

प्रयागराज: अनलॉक-4 की गाइडलाइन के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है. बस से सफर करने से यात्री संक्रमण में न आए, इसके लिए 200 किलोमीटर बाद बसों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

संवाददाता से बातचीत करते क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन.

टीके वीसेन ने बताया कि यूपी सरकार के निर्देश पर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बस स्टैंड से चलने वाली प्रत्येक बसों को नियमित रूप सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही साथ ही बस चालक और कंडक्टर को भी सैनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. हर दिन बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को बस में बैठाने से पहले उनके हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं. किसी भी यात्री को बिना मास्क के बस में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है.

  • लगातार यात्रियों में इजाफा देखा जा रहा है.
  • लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो 33 हजार के आस-पास यात्रियों का सफर शुरू हुआ था.
  • अब प्रतिदिन 55 हजार यात्रियों का सफर शुरू हो गया है.
  • यात्री बिना डरे बसों से सफर करने में आगे आ रहे हैं.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से किसी भी तरह का कोई खतरा न हो इसके लिए एक नई योजना और लागू की गई है. पहले बसों की अपने स्टेशन से लेकर गन्तव्य स्टेशन तक सफर पूरा करने के बाद सफाई की जाती थी. अब नई योजना के तहत परिवहन विभाग लंबी दूरी तय करने वाली बसों की 200 किलोमीटर पर सफाई, धुलाई और सैनेटाइज की व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके लिए जो भी बस स्टेशन 200 किमी पर पड़ेगा, वहां पर यह व्यवस्था की गई है.


नई योजना के तहत परिवहन विभाग आगरा, मथुरा, आलमबाग, कैसरबाग, जीरोरोड, सिविल लाइन, कानपुर, रोबर्टगंज, नोएडा, कौशाम्बी और गाजियाबाद जैसे बस स्टेशनों पर धुलाई सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर 200 किलोमीटर का सफर करने वाली बसों की नियमित सफाई और धुलाई की जाएगी. इसके बाद वहां से बस का संचालन आगे होगा.

-टीके वीसेन, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.