ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रयागराज के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया - प्रयागराज खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधा को लेकर चिंता के साथ-साथ सरकार को फटकार लगाई थी. वहीं इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज के घूरपुर के चाका ब्लॉक की पड़ताल की. इस दौरान ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखी.

हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रयागराज के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रयागराज के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:23 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बों में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधा को लेकर चिंता के साथ-साथ यूपी सरकार को फटकार लगाई थी. ईटीवी भारत ने भी अपनी पड़ताल में पाया कि ग्रामीणों में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी है. ईटीवी भारत की टाम ने घूरपुर के चाका ब्लॉक की पड़ताल की.

हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रयागराज के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मरीजों के इलाज में काफी लापरवाही हो रही है. ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला घूरपुर चाका ब्लॉक में सामुदायिक केंद्र तो चल रहा और टीकाकरण से लेकर कोरोना की जांच भी टीम बनाकर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का सीएम के जिले में दिखा मिला-जुला असर

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण नाराज
वहीं जब ग्रामीण पप्पू ने बताया कि यह सब सरकार की मौखिक बाते हैं. किसी को कोरोना हो जाता है, तो 108 नम्बर डायल किया जाता है. एम्बुलेंस आती तो जरूर है, लेकिन मरीज के मौत होने के बाद और अगर किसी तरह मरीज अस्पताल पहुंच भी गया तो बेड नहीं होती है. मरीज को बरामदे में ही शिफ्ट किया जाता हैं. वहीं बेड मिल रहा है तो ऑक्सीजन नहीं मिल रही. वहीं चाका ब्लॉक के रहने वाले सूर्यप्रकाश का कहना है कि सरकार कुछ हद तक तो ठीक कर रही है, लेकिन जितनी व्यवस्था इस महामारी से निपटने के लिए मिलनी चाहिए नहीं मिल रही है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बों में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधा को लेकर चिंता के साथ-साथ यूपी सरकार को फटकार लगाई थी. ईटीवी भारत ने भी अपनी पड़ताल में पाया कि ग्रामीणों में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी है. ईटीवी भारत की टाम ने घूरपुर के चाका ब्लॉक की पड़ताल की.

हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रयागराज के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मरीजों के इलाज में काफी लापरवाही हो रही है. ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला घूरपुर चाका ब्लॉक में सामुदायिक केंद्र तो चल रहा और टीकाकरण से लेकर कोरोना की जांच भी टीम बनाकर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का सीएम के जिले में दिखा मिला-जुला असर

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण नाराज
वहीं जब ग्रामीण पप्पू ने बताया कि यह सब सरकार की मौखिक बाते हैं. किसी को कोरोना हो जाता है, तो 108 नम्बर डायल किया जाता है. एम्बुलेंस आती तो जरूर है, लेकिन मरीज के मौत होने के बाद और अगर किसी तरह मरीज अस्पताल पहुंच भी गया तो बेड नहीं होती है. मरीज को बरामदे में ही शिफ्ट किया जाता हैं. वहीं बेड मिल रहा है तो ऑक्सीजन नहीं मिल रही. वहीं चाका ब्लॉक के रहने वाले सूर्यप्रकाश का कहना है कि सरकार कुछ हद तक तो ठीक कर रही है, लेकिन जितनी व्यवस्था इस महामारी से निपटने के लिए मिलनी चाहिए नहीं मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.