प्रयागराजः जिले की 258 हंडिया विधानसभा सीट के एक बूथ पर गुरुवार को पुनर्मतदान होना है. पुनर्मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को एक बूथ पर होने वाले मतदान के लिये पोलिंग पार्टियों को भेज दिया गया है. पुनर्मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. हंडिया विधानसभा के मानिकपुर इलाके के प्राथमिक विद्यालय पोलिंग सेंटर के बूथ नंबर 311 के पीठासीन अधिकारी का बस्ता गायब हो गया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. गुरुवार को 1058 मतदाताओं वाले इस बूथ पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक फिर से वोट डाले जायेंगे.
गुरुवार को होने वाले पुनर्मतदान में मतदेय स्थल 311 के सभी मतदाताओं से जिलाधिकारी ने मतदान करने की अपील की है. गुरुवार की सबह 1058 मतदाताओं वाले इस बूथ पर दोबारा मतदान होगा. रविवार को हुए मतदान में एस बूथ पर 59.55 फीसदी मतदान हुआ था. बाताया जा रहा है कि 1058 वोटरों वाले इस बूथ में 545 पुरुष मतदाता और 513 महिला मतदाता हैं. जिसमें से 287 पुरुषों ने मतदान किया था. जबकि वोट डालने में महिलायें ज्यादा आगे थी और 343 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. पीठासीन अधिकारी के दस्तावेज गायब होने की वजह से जिले की इस बूथ पर दोबारा मतदान करवाना पड़ रहा है. जबकि जिले में कुल 5086 बूथों पर मतदान हुआ था.
पढ़ेंः UP Election 2022: छठे चरण के लिए मतदान कल, 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
गुरुवार को प्रयागराज के सिर्फ एक बूथ पर मतदान होना है, लेकिन इस एक बूथ पर ही होने वाले मतदान को लेकर जहां हंडिया विधानसभा के सभी प्रत्याशियों की निगाह इस ओर है. वहीं जिले के नेताओं का ध्यान भी तीन मार्च को होने वाले इस एक हजार से ज्यादा संख्या वाले बूथ की तरफ है. सभी पार्टियों के नेता पूरा प्रयास कर रहे हैं कि पुनर्मतदान में उनके दल को ही ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल हो सके. जिला प्रशासन की तरफ से इस एक बूथ पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं. जिससे कि पुनर्मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप