ETV Bharat / state

प्रयागराजः दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानिये फिर क्या हुआ... - सूर्यमणि पांडेय

यूपी के प्रयागराज में खीरी थाना क्षेत्र से एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर महिला से उसकी जमीन अपने नाम करा ली. इसकी जानकारी जब महिला के बेटे हुई तो उसने थाने में नामजद तहरीर देते हुए न्याय की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

kheere police station
खीरी थाना
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:21 PM IST

प्रयागराजः जनपद की कोरांव तहसील क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोपियों ने महिला को इस कदर प्रताड़ित किया कि फ्रॉड तरीके से उसकी जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली. इसकी जानकारी जब महिला के बेटे को हुई तो उसने थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस जमीन पर अपना मकान भी बनवा लिया है.

विदेश में नौकरी करता है महिला का बेटा
पुलिस ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति का कई वर्ष पहले देहांत हो गया था. महिला का एक बेटा है जो विदेश में नौकरी करता है. वह घर पर अकेली ही रहती है. बताया जा रहा है कि महिला अनपढ़ है और गरीब भी. इसी का फायदा उठाते हुए खीरी थाना क्षेत्र के समुंद्र पांडेय और उनके भाई सूर्यमणि पांडेय ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया.

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
एक दिन मौका पाकर दोनों ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं दोनों आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. साथ ही आरोपी किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर फरार हो गए. उसके बाद उसी वीडियो को वायरल करने का धमकी देते हुए आरोपियों ने गरीब व अनपढ़ महिला से खीरी-कोहड़ार मुख्य मार्ग पर स्थित उसकी जमीन को फर्जी तरह से अपने नाम करा लिया.

मामले में आरोपियों की पत्नियां भी हुईं नामजद
आरोपियों के नापाक बुलंद हौसले यहीं नहीं ठहरे उन्होंने उस जमीन पर मकान भी बना लिया. कुछ समय बीतने के बाद महिला का लड़का जब घर आया तो उसे मामले की जानकारी हुई. उसने पुलिस से शिकायत की और बताया कि इस सारे प्रकरण में दोनों आरोपियों के साथ इनकी पत्नियां भी शामिल हैं. उसने पुलिस को ममता पांडेय पत्नी समुंद्र पांडेय और शकुंतला पांडे पत्नी सूर्यमणि पांडेय के खिलाफ नामजद तहरीर दी. वहीं पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में खीरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के 164 का ब्यान व मेडिकल के पश्चात विवेचना के आधार पर आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

प्रयागराजः जनपद की कोरांव तहसील क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोपियों ने महिला को इस कदर प्रताड़ित किया कि फ्रॉड तरीके से उसकी जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली. इसकी जानकारी जब महिला के बेटे को हुई तो उसने थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस जमीन पर अपना मकान भी बनवा लिया है.

विदेश में नौकरी करता है महिला का बेटा
पुलिस ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति का कई वर्ष पहले देहांत हो गया था. महिला का एक बेटा है जो विदेश में नौकरी करता है. वह घर पर अकेली ही रहती है. बताया जा रहा है कि महिला अनपढ़ है और गरीब भी. इसी का फायदा उठाते हुए खीरी थाना क्षेत्र के समुंद्र पांडेय और उनके भाई सूर्यमणि पांडेय ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया.

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
एक दिन मौका पाकर दोनों ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं दोनों आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. साथ ही आरोपी किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर फरार हो गए. उसके बाद उसी वीडियो को वायरल करने का धमकी देते हुए आरोपियों ने गरीब व अनपढ़ महिला से खीरी-कोहड़ार मुख्य मार्ग पर स्थित उसकी जमीन को फर्जी तरह से अपने नाम करा लिया.

मामले में आरोपियों की पत्नियां भी हुईं नामजद
आरोपियों के नापाक बुलंद हौसले यहीं नहीं ठहरे उन्होंने उस जमीन पर मकान भी बना लिया. कुछ समय बीतने के बाद महिला का लड़का जब घर आया तो उसे मामले की जानकारी हुई. उसने पुलिस से शिकायत की और बताया कि इस सारे प्रकरण में दोनों आरोपियों के साथ इनकी पत्नियां भी शामिल हैं. उसने पुलिस को ममता पांडेय पत्नी समुंद्र पांडेय और शकुंतला पांडे पत्नी सूर्यमणि पांडेय के खिलाफ नामजद तहरीर दी. वहीं पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में खीरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के 164 का ब्यान व मेडिकल के पश्चात विवेचना के आधार पर आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.