प्रयागराज: तौकते तूफान का असर संगम नगरी प्रयागराज तक पहुंच गया है. मंगलवार को जहां जिले में बादलों के साथ हल्की बारिश हुई थी. वहीं बुधवार की भोर से ही लगातार बारिश हो रही है. हल्की फुहारें जहां लगातार पड़ रही है वहीं बीच में बादलों की गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
मुंबई-गुजरात के बाद अब तौकते तूफान का असर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है. यूपी के मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद बुधवार को दिन की शुरुआत के साथ ही लोगों को बिन मौसम की बारिश से परेशान होना पड़ रहा है. जनपदवासियों का कहना है कि मई के मौसम में तूफान की वजह से ही बारिश हो रही है.
भीषण गर्मी से मिली राहत
प्रयागराज में 2 दिन पहले तक पारा 40 डिग्री के पार था, लेकिन मंगलवार को हुई हल्की बारिश और बादलों के छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. जबकि बुधवार को सुबह से हो रही बारिश से तापमान में कई डिग्री की गिरावट हुई है. जिससे अब लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल गई है.
इसे भी पढे़ं- बेमौसम गर्मी से घटा गुड़ उत्पादन, कारोबारी परेशान