प्रयागराज: जिले में चल रहे माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे के इतिहास और विरासत की जानकारी से अवगत कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के की ओर से मेला क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका शुभारंभ सोमवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजू चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे की ओर से माघ मेले के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी.
जानकारी देते हुए महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि माघ मेला यात्रियों के लिए रेल सेवा ऐप जारी किया गया है, जिसमें ट्रेनों से संबंधित सारी जानकारी दी गई है. रेल यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे टिकट काउंटर बनाया गया है. वहीं अतिरिक्त रेलगाड़ियों को भी आवश्यकता के अनुसार चलाया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन के साथ बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की व्यवस्था कुंभ में की गई थी, ठीक उसी तरह की व्यवस्था माघ मेले में की गई है.
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन
रेलवे डिजिटलीकरण दर्शाने का प्रयास
प्रदर्शनी में उत्तर मध्य रेलवे डिजिटलीकरण की दिशा में किस तरह से कार्य कर रहा है, उसको दर्शाने का प्रयास किया गया है. साथ ही प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े चित्रों को लगाया गया है. प्रयागराज में इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना नैनी यमुना पुल जो डेढ़ सौ वर्षो से अधिक समय से रेलवे की सेवा में समर्पित है, इसे भी आकर्षक तरीके से लगाया गया है.
इसके अलावा वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों के मॉडल भी रखे गए हैं. सौर ऊर्जा के माध्यम से रेलवे के ओर से की जा रही बचत के मॉडल को भी दिखाया गया है. प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश में उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे- संगम, विंध्याचल, खजुराहो, ताजमहल, झांसी का किला, ओरछा ग्वालियर फोर्ट की तस्वीरों को भी लगाया गया है.