ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रैगिंग के मामले में दो आरोपी छात्रों पर कार्रवाई

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो आरोपी छात्रों को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है.

etv bharat
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रैगिंग
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:29 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. शताब्दी ब्वायज हॉस्टल में रहने वाले एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करने के आरोप में विधि चतुर्थ वर्ष के एक छात्र को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इसके साथ ही उसे जवाब देने के लिए 18 फरवरी को बुलाया गया है. मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी एक अन्य छात्र के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उससे जवाब मांगा गया है.

आरोप है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शताब्दी ब्वायज हॉस्टल में रहने वाले छात्र के साथ उसके सीनियर विधि चतुर्थ वर्ष के छात्र ने सोमवार दोपहर उसके साथ गाली-गलौच की. इसके बाद आधी रात को हॉस्टल में जबरन उसके कमरे का दरवाजा खुलवाकर उसके साथ बदसलूकी की. पीड़ित छात्र ने निर्वस्त्र कर पीटने के साथ बंदूक दिखाकर धमकाने और गले मे बेल्ट का पट्टा बांधकर उसे हॉस्टल में घुमाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा घड़ी और कैश लूटने का भी आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले में शिकायत करने वाले छात्र ने लॉ चतुर्थ वर्ष के छात्र के साथ उसके एक और साथी को आरोपी बनाया है.

मामले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने मुख्य आरोपी छात्र को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है. जबकि उसके साथी को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निलंबित कर उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चीफ प्रॉक्टर ने नोटिस में आरोपी छात्रों को निष्कासित और निलबिंत करने के साथ ही अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया है.

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टली

मुख्य आरोपी छात्र को 18 फरवरी को अपने अभिभावकों के साथ चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में पहुंचकर जवाब देने को कहा गया है. जबकि दूसरे छात्र को 19 फरवरी को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अभिभावकों समेत आकर जवाब देने को कहा गया है. रैगिंग के इस मामले में लॉ चतुर्थ वर्ष के जिस छात्र पर आरोप लगा है, उसे रैगिंग के ही आरोप में अक्टूबर 2019 में निलंबित किया गया था. इसी वजह से इस बार रैगिंग की शिकायत पर उसे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. शताब्दी ब्वायज हॉस्टल में रहने वाले एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करने के आरोप में विधि चतुर्थ वर्ष के एक छात्र को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इसके साथ ही उसे जवाब देने के लिए 18 फरवरी को बुलाया गया है. मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी एक अन्य छात्र के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उससे जवाब मांगा गया है.

आरोप है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शताब्दी ब्वायज हॉस्टल में रहने वाले छात्र के साथ उसके सीनियर विधि चतुर्थ वर्ष के छात्र ने सोमवार दोपहर उसके साथ गाली-गलौच की. इसके बाद आधी रात को हॉस्टल में जबरन उसके कमरे का दरवाजा खुलवाकर उसके साथ बदसलूकी की. पीड़ित छात्र ने निर्वस्त्र कर पीटने के साथ बंदूक दिखाकर धमकाने और गले मे बेल्ट का पट्टा बांधकर उसे हॉस्टल में घुमाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा घड़ी और कैश लूटने का भी आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले में शिकायत करने वाले छात्र ने लॉ चतुर्थ वर्ष के छात्र के साथ उसके एक और साथी को आरोपी बनाया है.

मामले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने मुख्य आरोपी छात्र को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है. जबकि उसके साथी को यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निलंबित कर उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चीफ प्रॉक्टर ने नोटिस में आरोपी छात्रों को निष्कासित और निलबिंत करने के साथ ही अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया है.

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टली

मुख्य आरोपी छात्र को 18 फरवरी को अपने अभिभावकों के साथ चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में पहुंचकर जवाब देने को कहा गया है. जबकि दूसरे छात्र को 19 फरवरी को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अभिभावकों समेत आकर जवाब देने को कहा गया है. रैगिंग के इस मामले में लॉ चतुर्थ वर्ष के जिस छात्र पर आरोप लगा है, उसे रैगिंग के ही आरोप में अक्टूबर 2019 में निलंबित किया गया था. इसी वजह से इस बार रैगिंग की शिकायत पर उसे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.