प्रयागराज: जिले में बुधवार की देर रात मीरापुर क्षेत्र के हरी मंदिर पंजाबी सभा में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. शीत ऋतु में पड़ने वाला पंजाबियों का सबसे बड़ा त्योहार लोहड़ी तेरह जनवरीकी रात को मनाया जाता है. परंपरा है कि पंडितों द्वारा मुहूर्त निकला जाता है, उसके बाद ही आग जलाकर इस त्योहार की शुरुआत की जाती है. मान्यता है कि आज से ठंड का प्रकोप कम हो जाता है और किसानों के खेतों में हरियाली लगने लगती है. बुधवार रात मुहूर्त का समय रात 11:05 निकाला गया.
लोहड़ी का पर्व मनाया गया
इस दौरान आग जलाकर परंपरा के अनुसार सभी कार्य करते हुए पंजाबियों ने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. पंजाबी सभा में क्षेत्र के सभी पंजाबियों ने लकड़ी के कुंडे में लोहड़ी की आग लगाकर सभी लोगों ने मक्का , मूंगफली , रेवड़ी , तिल आदि को आग में डालकर चारों तरफ़ चक्कर काटकर पूजा का कार्यक्रम किया. सभी लोगों ने ढोल पर भांगड़ा व गिद्दा डांस करके पर्व का आनंद लिया और एक दूसरे को बधाई दी.
इस दौरान शहर के जाने-माने डॉक्टर एके कालरा ने कहा की लोहड़ी का त्योहार पंजाबी समाज का एक मुख्य व पारम्परिक पर्व है. यह पर्व क़िसानों की फसल से जुड़ा हुआ पर्व है. इस पर्व को पूरे देश में अलग-अलग नाम और अलग अलग रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर पंजाबी सभा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.
आगरा: ताजनगरी फेस टू की पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में लोहड़ी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में कॉलोनी निवासियों ने पवित्र प्रज्वलित लोहड़ी के इर्दगिर्द जमकर गिद्दा भांगड़ा किया. पंचवटी निवासी सभी ने लोहड़ी जलाकर परिक्रमा दी. साथ ही नाचते गाते हुए सभी ने एक दूसरे को बधाई भी दी.