प्रयागराज: जिले में युवा स्वाभिमान पदयात्रा युवा स्वाभिमान मोर्चा द्वारा चंद्र शेखर आजाद पार्क से निकाली गई. शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर निकाली गई यात्रा का उद्देश बेरोजगारी और निजीकरण जैसे मुद्दे हैं. इस यात्रा को युवा बेरोजगार 12 दिन में पूरा करेंगे. लखनऊ के अंबेडकर प्रतिमा और गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर यह यात्रा समाप्त होगी.
युवा स्वाभिमान पदयात्रा शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर निकाली गई. इस स्वाभिमान यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हुए. इन लोगों का कहना था कि यह यात्रा 12 दिन की है और 212 किलोमीटर यात्रा तय करके हम लखनऊ पहुंचेंगे. हम यह यात्रा रोजगार, शिक्षा, निजीकरण, स्वास्थ्य के मुद्दे पर निकाल रहे हैं, जिस तरह देश के अंदर रोजगार खत्म किया जा रहा है और निजीकरण की नीति लागू की जा रही है, उसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं.
यात्रा कर रहे लोगों का कहना है कि देश के अंदर रेल से लेकर सभी सार्वजनिक संपत्तियों की नीलामी सरकार द्वारा नहीं होनी चाहिए. हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी मांग कर रहे हैं. कृषि बिल को हम रद करने की भी मांग कर रहे हैं. यह यात्रा लखनऊ पहुंचकर समाप्त होगी.