ETV Bharat / state

कावड़ यात्रा को लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Meeting regarding Kawad Yatra

सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने कावड़ यात्रा के लिए अफसरों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने कावंड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं, महिला कावड़ियों के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती में बढ़ोत्तरी की जाएगी.

कावड़ यात्रा पर बैठक, यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के निर्देश
कावड़ यात्रा पर बैठक, यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के निर्देश
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:27 PM IST

कावड़ यात्रा पर बैठक, यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के निर्देश

प्रयागराज: सावन माह की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई से होने वाली है. माह की शुरुआत के साथ ही काशी विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ धाम और अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक करने की परंपरा की शुरुआत हो जाती है. प्रयागराज के संगम और दशाश्वमेघ घाट से शिव भक्त गंगा जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए वाराणसी के साथ अन्य शिवालयों में जाते हैं. कावड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी प्रयागराज पहुंचे.

जहां पर पुलिस लाइन में दोनों अफसरों ने मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. इस बार सावन के साथ ही अधिक मास भी है, जिस कारण 59 दिनों तक शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ जुटेगी. जिसको लेकर सीएम के निर्देश के पर पुलिस प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया. कावड़ यात्रा के लिए अफसर भी लगातार तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जिलों का दौरा कर बैठक कर रहे हैं.

अफसरों के साथ समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को जिलों में भेजकर कावंड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर शनिवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने प्रयागराज पहुंचकर पुलिस लाइन में अफसरों संग बैठक की. बैठक में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने कावंड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही कावंड़ यात्रा की शुरुआत से पहले सभी तरह की जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

पुख्त व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम: प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रयागराज से बनारस तक के मार्ग को पूरी तरीके से एकल मार्ग व्यवस्था में परिवर्तित कर दिया गया है. स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, यात्रियों के लिए विशेष तौर पर एंबुलेंस व्यवस्था की जा रही है. किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके एवं कांवरियों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था की जा सके. इसके लिए सभी आसपास के सरकारी एवं जिला अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके अलावा मार्ग में आने वाली छोटी से छोटी जरुरत का ध्यान रखा जाएगा. विभिन्न स्थानों पर कावड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिसमें उनके रहने खाने एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति होगी.

यक्यूआरटी टीमों का गठन: डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह पर बिट चौकियों का निर्माण किया जाएगा. जिनसे कांवड़ियों की सुरक्षा की व्यवस्था होगी. पूरे मार्ग की चौकी करने के लिए कई यक्यूआरटी टीमों का गठन किया जाएगा, ताकि कावड़ियों के साथ लूटपाट या अन्य किसी प्रकार की अपराधी घटना ना हो सके. पूरे मार्ग को एकल आवागमन व्यवस्था में परिवर्तित कर दिया गया है. बैरिकेड की सहायता से कावड़ियों के मांग को पूरी तरीके से सुरक्षित कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का निर्देश: प्रयागराज से वाराणसी तक के सड़क मार्ग पर यात्रा के दौरान कावड़ियों के साथ किसी तरह की घटना दुर्घटना न हो उसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का भी अफसरों ने निर्देश दिया. कावड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक में प्रयागराज के अलावा कानपुर, चित्रकूट और बांदा जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसर बैठक में पहुंचे थे. जबकि कांवड़ यात्रा के रूट के अन्य जिलों के अफसर ऑनलाइन बैठक से जुड़े हुए थे. कावंड़ रुट पर महिला पुलिस की तैनाती भी होगी. डीजीपी ने कहा कि कावड़ यात्रा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए महिला पुलिस की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया है. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए घाट से लेकर यात्रा रुट तक महिला पुलिस वालों को तैनात किया जाएगा.

यह भी पढे़ं: कानपुर की पुरवामीर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, डीसीपी ने किया निलंबित

कावड़ यात्रा पर बैठक, यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के निर्देश

प्रयागराज: सावन माह की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई से होने वाली है. माह की शुरुआत के साथ ही काशी विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ धाम और अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक करने की परंपरा की शुरुआत हो जाती है. प्रयागराज के संगम और दशाश्वमेघ घाट से शिव भक्त गंगा जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए वाराणसी के साथ अन्य शिवालयों में जाते हैं. कावड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी प्रयागराज पहुंचे.

जहां पर पुलिस लाइन में दोनों अफसरों ने मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. इस बार सावन के साथ ही अधिक मास भी है, जिस कारण 59 दिनों तक शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ जुटेगी. जिसको लेकर सीएम के निर्देश के पर पुलिस प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया. कावड़ यात्रा के लिए अफसर भी लगातार तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जिलों का दौरा कर बैठक कर रहे हैं.

अफसरों के साथ समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को जिलों में भेजकर कावंड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर शनिवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने प्रयागराज पहुंचकर पुलिस लाइन में अफसरों संग बैठक की. बैठक में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने कावंड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही कावंड़ यात्रा की शुरुआत से पहले सभी तरह की जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

पुख्त व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम: प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रयागराज से बनारस तक के मार्ग को पूरी तरीके से एकल मार्ग व्यवस्था में परिवर्तित कर दिया गया है. स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, यात्रियों के लिए विशेष तौर पर एंबुलेंस व्यवस्था की जा रही है. किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके एवं कांवरियों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था की जा सके. इसके लिए सभी आसपास के सरकारी एवं जिला अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके अलावा मार्ग में आने वाली छोटी से छोटी जरुरत का ध्यान रखा जाएगा. विभिन्न स्थानों पर कावड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिसमें उनके रहने खाने एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति होगी.

यक्यूआरटी टीमों का गठन: डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह पर बिट चौकियों का निर्माण किया जाएगा. जिनसे कांवड़ियों की सुरक्षा की व्यवस्था होगी. पूरे मार्ग की चौकी करने के लिए कई यक्यूआरटी टीमों का गठन किया जाएगा, ताकि कावड़ियों के साथ लूटपाट या अन्य किसी प्रकार की अपराधी घटना ना हो सके. पूरे मार्ग को एकल आवागमन व्यवस्था में परिवर्तित कर दिया गया है. बैरिकेड की सहायता से कावड़ियों के मांग को पूरी तरीके से सुरक्षित कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का निर्देश: प्रयागराज से वाराणसी तक के सड़क मार्ग पर यात्रा के दौरान कावड़ियों के साथ किसी तरह की घटना दुर्घटना न हो उसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का भी अफसरों ने निर्देश दिया. कावड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक में प्रयागराज के अलावा कानपुर, चित्रकूट और बांदा जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसर बैठक में पहुंचे थे. जबकि कांवड़ यात्रा के रूट के अन्य जिलों के अफसर ऑनलाइन बैठक से जुड़े हुए थे. कावंड़ रुट पर महिला पुलिस की तैनाती भी होगी. डीजीपी ने कहा कि कावड़ यात्रा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए महिला पुलिस की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया है. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए घाट से लेकर यात्रा रुट तक महिला पुलिस वालों को तैनात किया जाएगा.

यह भी पढे़ं: कानपुर की पुरवामीर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, डीसीपी ने किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.